Infinix ने भारत में अपना लेटेस्ट लैपटॉप Infinix INBook Y2 Plus लॉन्च कर दिया है। यह INBook Y1 Plus का सक्सेसर है। अफॉर्डेबल प्राइस में यह लैपटॉप आकर्षक फीचर्स कैरी करता है। इसमें 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप में 8 जीबी, 16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। जिसके साथ 512GB स्टोरेज स्पेस है। यह टाइप-C चार्जिंस पोर्ट के साथ आता है, और 60 मिनट में 75% चार्ज हो जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Infinix INBook Y2 Plus Price
Infinix INBook Y2 Plus की भारत में कीमत 27,490 रुपये से शुरू है जिसमें इसका 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इससे ऊपर कंपनी ने 16 जीबी रैम वाला वेरिएंट दिया है जिसमें स्टोरेज 512 जीबी ही है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है। लैपटॉप को Blue, Silver, और Grey कलर्स में
Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Infinix INBook Y2 Plus Specifications
Infinix INBook Y2 Plus में 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। यह एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है जिससे कि आंखों पर कम जोर पड़ता है। इसमें 260 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और 60 प्रतिशत NTSC कलर गेमट है। बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है। इसमें फ्रंट में फुलएचडी वेबकैम दिया गया है जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट्स हैं। इसमें Core i3-1115G4 चिप, या Core i5-1155G7 चिप का ऑप्शन दिया गया है। जिसके साथ में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। यह आउट ऑफ द बॉक्स विंडोज 11 के साथ आता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 50Wh की बैटरी है जिसके साथ में 65 वाट फास्ट चार्जर है। यह टाइप सी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 60 मिनट में 75% चार्ज हो जाता है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है जिसमें 5ms रेस्पॉन्स टाइम, और 6.3 इंच का ग्लास टचपैड दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में यह दो यूएसबी पोर्ट, दो यूएसबी ए पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, और एक हेडफोन जैक के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।