एचपी क्रोमबुक 13 जी1 लॉन्च, मेटल बॉडी और इंटेल कोर एम प्रोसेसर से है लैस

विज्ञापन
Robin Sinha, अपडेटेड: 29 अप्रैल 2016 13:32 IST
एचपी ने अब तक कई क्रोमबुक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को गूगल के साथ मिलकर मेटल बॉडी से बना नया क्रोमबुक 13 लैपटॉप पेश किया। एचपी क्रोमबुक 13 जी1 की कीमत 499 डॉलर है। इस लैपटॉप को कंपनी की अमेरिका की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लैपटॉप की बिक्री इसी महीने से शुरू होगी।

एचपी क्रोमबुक 13 जी1 के डिजाइन की बात करें तो एल्युमिनियम बॉडी से बना यह लैपटॉप एचपी के जाने-पहचाने ग्लॉसी लोगो के साथ आता है। इस लैपटॉप में ऐप्पल के 12 इंच मैकबुक जैसी कई समानताएं हैं। लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है और इसमें कोई ईदरनेट पोर्ट नहीं है। लैपटॉप का डाइमेंशन 319.9x219.6x12.9 एमएम और वजन 1.29 ग्राम है। ऐप्पल मैकबुक से यह 13.1 एमएम पतला है, हालांकि, मैकबुक का वजन सिर्फ 0.92 ग्राम है।

एचपी का दावा है, ''बिजनेस इस्तेमाल के लिए बनाया गया यह लैपटॉप 'अल्ट्रा थिन' है और संवेदनशील डाटा को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कई सिक्योरिटी ऐप मौजूद हैं।'' इसके अलावा इस लैपटॉप में 'क्रोमबुक के लिए पहले डॉकिंग सॉल्यूशन' होने का दावा भी किया गया है। इस फीचर से यह डुअल-एचडी डिस्प्ले, वायर्ड नेटवर्क एक्सेस और यूएसबी टाइप-सी के साथ ज्यादा चार्जिंग डिवाइस के साथ आता है। इसके अलावा यह एचपी एलीट यूएसबी-सी डॉकिंग स्टेशन भी ऑफर करता है।
 

क्रोम ओए पर चलने वाला क्रोमबुक 13 जी1 में 13.3 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसके अलावा यह (1800x3200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाले क्यूएचडी+ डिस्प्ले के साथ भी आता है। लैपटॉप सिक्स जेनरेशन इंटेल कोर एम प्रोसेसर (कोर एम3, कोर एम5, कोर एम7) या इंटेल पेंटियम 4405वाई प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16 जीबी का एलपीडीडीआर3 1866 मेगाहर्ट्ज़ रैम है। ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी 515 जीपीयू है।

मेटल बॉडी वाले इस क्रोमबुक में32 जीबी की ईेमएमसी 5.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। वीडियो कॉल के लिए एचपी ट्रूविजन एचडी वेबकैम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लेटेस्ट क्रोमबुक में दो यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) पोर्ट, एक यूएसबी-ए (यूएसबी3.1) पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर हैं। कीबोर्ड बैकलिट के साथ फुल साइज़ में आता है जो टचपैड और मल्टी जेस्चर सपोर्ट के साथ आता है। एचपी क्रोमबुक 13 जी1 में 45 डब्ल्यूएच लीथियम आयन बैटरी दी गई है। फुल एचडी डिस्प्ले मॉडल में बैटरी के 11.5 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
Advertisement

इस क्रोमबुक की सबसे बड़ी खासियत में से एक है बैंड एंड ऑल्यूफसन प्ले टेक के डुअल ऑडियो स्पीकर। एचपी के इस क्रोमबुक को खरीदने पर ग्राहकों को एचपी एलीन यूएसबी-सी डॉकिंग स्टेशन, एचपी स्लिम अल्ट्राबुक प्रोफेशनल टॉप लोड केस, यूएसबी टाइप-सी टू एचडीएमआई एडेप्टर, यूएसबी टाइप-सी टू वीजीए एडेप्टर और यूएसबी टाइप-सी टू यूएसबी 3य0 और डीपी एडेप्टर मुफ्त में मिलेंगे।

एचपी क्रोमबुक 13 जी1 के बेसमॉडल की कीमत 499 डॉलर जबकि प्रोसेसर, रैम और डिस्प्ले के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर, 819 डॉलर और 1029 डॉलर है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , hp, hp chromebook, hp chromebook 13G1
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  2. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. 20000mAh बैटरी वाला पावरबैंक Lenovo ThinkPlus लॉन्च, 190W चार्जिंग आउटपुट, जानें कीमत
  2. Xiaomi 17 के भारत में जल्द लॉन्च की तैयारी, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
  4. BSNL ने कहा 'लूट लो'! मात्र 1 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE सिमकार्ड, क्रिसमस पर गजब प्लान
  5. iPhone 18 सीरीज में होगा Samsung का सबसे एडवांस कैमरा सेंसर!
  6. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  7. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  8. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  9. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  10. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.