Acer ने लॉन्च किए तीन नए Windows 10 लैपटॉप

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 7 अगस्त 2015 11:22 IST
क्लाउडबुक (Cloudbook) सीरीज़ के बजट लैपटॉप लॉन्च करने के कुछ दिनों के अंदर ही एसर (Acer) ने तीन नए लैपटॉप डिवाइस लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एसर एस्पायर ई5-573 (Acer Aspire E5-573), एस्पायर वी नाइट्रो (Aspire V Nitro) और एस्पायर आर13 नोटबुक (Aspire R13 notebook) को लॉन्च किया, ये सभी डिवाइस विंडोज 10 (Windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।

नया Acer Aspire E5-573 लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और यह दो डिस्प्ले साइज़ में आएगा। 14 इंच और 15.6 इंच के स्क्रीन साइज़ मार्केट में उपलब्ध होंगे। डिवाइस में टैक्सचर्ड पैटर्न होने की बात कही जा रही है। इस लैपटॉप में फिफ्थ जेनरेशन Intel Core प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce 920M GPU मौजूद है जो डेडिकेटेड वीडियो रैम के साथ आएगा। डिवाइस में 16GB RAM और 1TB के हार्ड डिस्क स्टोरेज के लिए सपोर्ट मौजूद है।

इस लैपटॉप को Skype ने सर्टिफाई किया है और इसमें कंपनी के अपने TrueHarmony ऑडियो टेक का इस्तेमाल किया गया है जिसे Windows 10 के वर्चुअल वॉयस बेस्ड असिस्टेंट Cortana के साथ ऑप्टिमाइज़ किया गया है। डिवाइस में BlueLightShield फ़ीचर मौजूद है जो डिस्प्ले से बाहर आने वाले ब्लू लाइट को कम करता है जो यूज़र की आंखों के लिए अच्छा है। इसके अलावा नए Aspire E5-573 में Acer का Precision Touchpad Technology और Accidental Contact Mitigation technology मौजूद है। नया डिवाइस बेहतर टाइपिंग और बेहतर फिंगर इनपुट एक्सपीरियंस देगा। लैपटॉप की कीमत 26,499 रुपये से शुरू होगी।

Acer ने नया Aspire V Nitro-Black Edition गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किया। यह Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। अपने Windows 8.1 वर्ज़न की तरह यह डिवाइस भी 15 इंच के 4K रिजॉल्यूशन IPS डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन प्रोफाइल के साथ आता है। डिवाइस में नैनो इंप्रिंट लिथोग्राफी टेक्नोलॉजी से बनाए गए पैटर्न्ड कवर मौजूद हैं। डिवाइस का बेस मॉडल फिफ्थ जेनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 2GB या 4GB Nvidia GeForce GTX960M GPU के साथ आएगा। यह लैपटॉप 8GB और 12GB RAM वर्ज़न में उपलब्ध होगा और साथ में मौजूद होगा 1TB का हार्ड डिस्क ड्राइव। डिवाइस में Acer DustDefender टेक और चार स्पीकर्स के लिए Dolby Digital Plus Home Theatre मौजूद है। वैसे डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। संभावना है कि इस लैपटॉप के हार्डवेयर भी Windows 8.1 वाले वर्ज़न वाले हों जो कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस गैमिंग लैपटॉप की कीमत 1,10,000 रुपये से शुरू होगी।

कंपनी ने Acer Aspire R 13 लैपटॉप भी लॉन्च किया जो Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस लैपटॉप के स्क्रीन को 180 डिग्री में घुमाया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे 6 मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है- नोटबुक मोड, एज़ल मोड, स्टैंड मोड, पैड मोड, टेंट मोड और डिस्प्ले मोड। लैपटॉप में 13.3 इंच का डिस्प्ले है जो 1 इंच मोटा है। डिवाइस का वज़न 1.5 किलोग्राम है। Aspire R 13 के Windows 10 वाले मॉडल की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होगी।यह फिफ्थ जेनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर, 8GB के RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Note 14 SE 5G vs Tecno Pova 7 Pro vs Samsung Galaxy M36 5G: देखें कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. OTT छोड़, Sitaare Zameen Par सीधे YouTube पर! सिर्फ Rs 100 में देखिए आमिर की ब्लॉकबस्टर
  2. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
  3. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
  4. Free Fire OB50 Update Live: नई निज्ना लड़की और धमाकेदार ट्रैवल जोन फीचर, यहां से करें डाउनलोड
  5. AI की मदद से हुआ बच्चा, IVF की दुनिया में नई मेडिटकल क्रांति!
  6. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
  7. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
  8. भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट
  9. Apple का पहला फोल्डेबल iPhone होगा सितंबर 2026 में लॉन्च: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  10. Vivo का Y400 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.