Xiaomi ने Mi 11 और Mi TV Q1 75-inch के साथ मर्सिडीज कार जैसा दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition। मी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रो 2 दमदार मोटर, डबल ब्रेकिंग सिस्टम, शॉक-अब्ज़ॉर्बिंग नुमैटिक टायर और इज़ी फोल्डिंग डिज़ाइन से लैस है। यह 300 वाट पावरफुल मोटर के साथ आता है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसकी रेंज 45 किलोमीटर है। यही नहीं, इस स्कूटर से आप डेली 20 प्रतिशत इनक्लाइन हिल्स में आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं।
Mi Electric Scooter Pro 2 price
The Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition की
कीमत की बात करें, तो इस स्कूटर को आप EUR 799 (लगभग 70,000 रुपए) में खरीद सकते हैं।
Mi Electric Scooter Pro 2 Specifications
Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition के डिज़ाइन को Mercedes-AMG और Xiaomi के एंडवांस स्कूटर इंजिनीयरिंग टीम ने मिलकर तैयार किया है, जो कि देखने में मर्सिडीज़ कार का लुक देता है। स्कूटर में अनोखे टील असेंट्स और रियर विल्स के पास AMG की ब्रांडिंग दी गई है। जैसे कि हमने बताया यह स्कूटर 300 वाट पावरफुल मोटर के साथ आता है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसकी रेंज 45 किलोमीटर है। इस स्कूटर से आप डेली 20 प्रतिशत इनक्लाइन हिल्स में आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं।
स्कूटर में बिल्ट-इन एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसमें आप सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए विभिन्न मापदंड़ो को देखने और नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करता है। इस डिस्प्ले पर आप रियल-टाइम स्पीड, राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्ट आदि की जानकारी देख सकते हैं।
Mi Electric Scooter Pro 2 में स्पोर्ट्स फ्रंट, रियर और साइड रिफ्लेक्टर के साथ-साथ एक अपग्रेडिड 2 वॉट हेडलाइट दी गई है, जो बेहतर विजिबिल्टी प्रदान करने के लिए 10 मीटर आगे तक रोशनी देता है। फर्स्ट टाइम राइडर को सेफ्टी रीमाइंडर्स और फोन से कनेक्ट करने पर मोबाइल डिवाइस में सेफ्टी जानकारी दी जाती है।