Lenovo Smart Clock 2 को गूगल असिस्टेंट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्ट क्लॉक 2 में ऑप्शनल वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर दिया गया है, जो कि घड़ी में एंबिएंट लाइट प्रदान करता है। चीनी टेक कंपनी का दावा है कि लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 रिसाइकिल सॉफ्ट टच फैब्रिक से बनाया गया है, जो कि तीन कलर वेरिएंट में आया है। इस घड़ी में 4 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें टाइम, वैदर और कनेक्टेड स्मार्टफोन से Google फोटो स्लाइडशो दिखाता है। लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 में स्मार्ट स्पीकर भी दिया गया है।
Lenovo Smart Clock 2 price, availability
Lenovo ने सोमवार को
Lenovo Smart Clock 2 का
ऐलान किया है। यह स्मार्ट क्लॉक खरीद के लिए अगस्त 2021 से उपलब्ध होगी। लेनोवो US वेबसाइट पर यह स्मार्ट क्लॉक 2 'Coming Soon' टैग के साथ
लिस्ट है। हालांकि, टेक कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में खुलासा किया कि स्मार्ट क्लॉक की कीमत EUR 89.99 (लगभग 8,000 रुपये) होगी। इसे तीन कलर ऑप्शन- एबिस ब्लू, हीथर ग्रे और शैडो ब्लैक में पेश किया जाएगा। लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 भारत में कब उपलब्ध होगी इसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं है।
Lenovo Smart Clock 2 specifications
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 में 4 इंच का एंगल्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो टाइम, वैदर और Google फोटो से तस्वीरों का स्लाइडशो जैसी जानकारी दिखाता है। क्लॉक की बॉडी को रीसाइकल्ड, सॉफ्ट-टच फैब्रिक से रैप किया गया है और टॉप पर दो बटन दिए गए हैं जो फ्रंट-फायरिंग 3W स्पीकर की वॉल्युम को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। स्पीकर के बॉटम में पावर जैक और माइक्रोफोन म्यूट स्विच दिया गया है।
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 में यूएसबी टाइप-ए पोर्ट पूरी तरह से हटाया नहीं गया है। यूज़र्स एक अतिरिक्त 10W वायरलेस चार्जिंग डॉक खरीद सकते हैं जिसमें यूएसबी टाइप-ए पोर्ट मिलता है और एक एंबिएंट नाइट लाइट प्रदान करता है। इस डॉक को पोगो पिन के माध्यम से स्मार्ट क्लॉक 2 से कनेक्ट कर सकते हैं। डॉक कनेक्ट होने के बाद स्मार्ट क्लॉक 2 नाइट लाइट, स्टीरियो रेडियो, चार्जिंग पैड और बेडसाइड असिस्टेंट के रूप में काम कर सकता है।
Smart Clock 2 मीडियाटेक MT8167S से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है। लेनोवो क्लॉक 2 में सभी पुराने वर्ज़न से बड़ी है, जिसमें Lenovo Smart Clock और Lenovo Smart Clock शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, 2.4GHz और Bluetooth v4.2 शामिल है।