ज़ोपो ने अपनी कलर सीरीज़ में नया स्मार्टफोन एम5 लॉन्च कर दिया है। ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है। ज़ोपो ने इस 4जी वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में अपनी ज़्यादा पकड़ बनाने के इरादे से
लॉन्च किया है। और यह स्मार्टफोन सभी बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एक टेक्सचरयुक्त रियर के साथ आता है।
कलर एम5 में 5 इंच ( 854 x 480 पिक्सल ) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एआरएम-माली720 एमपी1 दिया गया है। इस फोन में एक जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। ज़ोपो कलर एम5 पिछले
ज़ोपो कलर एम4 का अपग्रेड वेरिएंट है जिसे पिछले महीने ही
4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ज़ोपो कलर एम5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 143.7 x 71.9 x 9.7 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है।
फोटोग्राफी की बात करें तो कलर एम5 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1080 पिक्सल तक की वीडियो प्ले की जा सकती हैं जबकि 720 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है। कैमरा पैनोरमा मोड, जियो टैगिंग, स्माइल शॉट मोड, कॉन्टिन्युअस शॉट मोड और टाइम लैप्स वीडियो सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। फोन में ग्रेविटी, रेंज, एक्सेलेरोमीटर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन में ज़ोपो केयर और ज़ोपो वर्ल्ड ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। कलर एम5 25 से ज़्यादा भारतीय भाषाओं वाले कीबोर्ड को सपोर्ट करता है। ज़ोपो अपने नए स्मार्टफोन के साथ एक ख़ास 365 दिनों के लिए रीप्लेसमेंट वारंटी ऑफर कर रही है। फोन पीच, मैट व्हाइट, कैरेबियन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक कलर में मिलेगा।