चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक योजना बनाई है। शाओमी इंडिया ने कहा कि वह आने वाले समय में ऑफलाइन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
शाओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन बिक्री) रघु रेड्डी ने कहा, "हमारा करीब 80 प्रतिशत कारोबार मोबाइल फोनों की ऑनलाइन बिक्री से होता है। लेकिन अब हम अपने कारोबार में इजाफे के लिये ऑफलाइन बाजार में पैठ बढ़ाना चाहते हैं।" उन्होंने बताया कि शाओमी इंडिया आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग शहरों में अपने एक्सक्लूसिव स्टोरों और अन्य खुदरा बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ायेगी।
याद रहे कि शाओमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 5ए की
पहली सेल गुरुवार को आयोजित की गई थी। लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन को 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह कीमत 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।
Xiaomi Redmi 5A को कंपनी 'देश का स्मार्टफोन' के तमगे के साथ पेश किया है। इस फोन के ज़रिए कंपनी की कोशिश एंट्री लेवल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की है।
स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट की बात करें तो रेडमी 5ए पर बजाज फिनज़र्व क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा शाओमी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत सभी रेडमी 5ए यूज़र को Reliance Jio के 'बेटर टुगेदर ऑफर' के तहत 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। ऑफर के तहत, रेडमी 5ए यूज़र को कैशबैक पाने के लिए 13 महीनों तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इस पैक में यूज़र को 28 जीबी 4जी डेटा (1 जीबी डेली लिमिट के साथ), अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल व अनिलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे। इस पैक की वैधता 28 दिन है। गौर करने वाली बात है कि पहले रीचार्ज को 5 दिसंबर 2017 और 30 नवंबर 2018 के बीच करवाना अनिवार्य है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।