चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने बुधवार को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए टीज़र जारी किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट जारी करके दी। हालांकि, टीज़र से यह नहीं पता चल पाया है कि कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में शाओमी एमआई 5 और रेडमी नोट 2 प्रो से पर्दा उठाएगी।
पिछले हफ्ते जारी किए गए
टीज़र इमेज में "Mi Dual 11" शब्द का इस्तेमाल किया गया है। यह 11 नवंबर की ओर इशारा करता है। इसमें यह लिखा है कि नया मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले पहले यूज़र बनें। इसमें स्मार्टफोन पर्दे के पीछे छिपा नज़र आ रहा है।
अब तक कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा चुका है कि शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा। डिवाइस में 4 जीबी का रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू भी मौजूद होगा। हैंडसेट में 5.3 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। स्मार्टफोन 16 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद होगा। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 3030 एमएएच की बैटरी भी। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।
अब बात शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो की। हाल ही में इस हैंडसेट की दो तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई थीं। दावा किया गया है कि हैंडसेट के दो वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक में बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में यह फ़ीचर नहीं होगा। जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 2 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 2 वाले ही होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: