शाओमी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने पांच महीने के अंदर
रेडमी नोट 3 हैंडसेट के 17.5 लाख यूनिट बेचे हैं। कंपनी ने ताजा आईडीसी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि उसने दूसरी तिमाही में 880,000 यूनिट हैंडसेट ऑनलाइन चैनल के लिए उपलब्ध कराए हैं। कंपनी का कहना है कि यह इसी तिमाही में दूसरे सबसे ज्यादा उपलब्ध कराए गए हैंडसेट की संख्या का दोगुना है।
इस कंपनी ने आईडीसी इंडिया के एक अधिकारी कार्तिक जे के बयान का हवाला देते हुए लिखा, "रेडमी नोट 3 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बिकना वाला हैंडसेट तो था ही। इसके साथ दूसरी तिमाही में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए हैंडसेट में रेडमी नोट 3 का बहुत बड़ा योगदान रहा।"
आईडीसी के एक अलग बयान के हवाले से शाओमी ने लिखा, "रेडमी नोट 3 भारत के ऑनलाइन मार्केट में किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा उपलब्ध कराया गया स्मार्टफोन भी बन गया है।"
याद दिला दें कि शाओमी रेडमी नोट 3 को भारत में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था।
शाओमी इंडिया के प्रमुख मुन कुमार जैन ने कहा, "हम जुलाई 2014 में भारत में आए थे और उच्च गुणवत्ता वाले हैंडसेटों से स्मार्टफोन उद्योग में हलचल मचा दी। उसके बाद से हमारी स्मार्टफोन ब्रिकी सालाना आधार पर 72 प्रतिशत बढ़ी है।"