शाओमी का रेडमी नोट 2 प्रो स्मार्टफोन भले ही लॉन्च नहीं हुआ हो, लेकिन यह लगातार सुर्खियों में बना रहा है। इस हैंडसेट को लेकर दावों और खुलासों का दौर जारी है। अब खबर आई है कि यह हैंडसेट 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च की तारीख का अनुमान चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर कंपनी के एक पोस्ट के आधार पर लगाया गया है। टीज़र
इमेज पर चीनी भाषा में लिखा है, 'ग्रांड फिनाले'। इसके साथ लॉन्च की तारीख का भी ज़िक्र है। हालांकि, टीज़र इमेज हैंडसेट के लॉन्च के संबंध में कुछ नहीं कहता। माई ड्राइवर्स वेबसाइट के
मुताबिक, इवेंट का आयोजन बीजिंग नेशनल कनवेंशन सेंटर में किया जाएगा।
गौरतलब है कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था।
लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मीडियाटेक का एमटी 6795 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 3060 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट का डाइमेंशन 149.9x75.9x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।
हाल ही में इस हैंडसेट की दो तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई थीं। दावा किया गया है कि हैंडसेट के दो वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक में बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में यह फ़ीचर नहीं होगा। जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 2 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 2 वाले ही होंगे।