बीते महीने ही Xiaomi ने ऐलान किया था कि कंपनी 700,000 लाख Poco F1 स्मार्टफोन बेचने में सफल रही है। सफलता का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने शाओमी पोको एफ1 की कीमत अस्थाई तौर पर 4,000 रुपये तक कम कर दी थी। अब शाओमी ने अपने Poco F1 के सभी वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये स्थाई तौर पर कम करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि Xiaomi Poco F1 हैंडसेट मार्केट में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी का यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी, 6.18 इंच डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है।
Xiaomi ने ट्वीट करके
Poco F1 की कीमत स्थाई तौर पर कम करने की
जानकारी दी। Poco F1 का 64 जीबी वेरिएंट अब 20,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह से 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये (पुरानी कीमत 23,999 रुपये) हो गई है। इस फोन का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा Xiaomi Poco F1 का आर्मर्ड एडिशन अब 29,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये में लिस्ट है। यह स्मार्टफोन नई कीमत में
Mi.com और
Flipkart पर बिकना शुरू हो गया है। बता दें कि शाओमी का यह फोन रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में मिलता है।
Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसे बाद में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 का अपडेट मिल गया। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।
Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।