Xiaomi ने पिछले महीने अपने पावर बैंक Pocket Power Bank और Power Bank 4i को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इन दोनों मॉडल्स को अपग्रेडेड वर्जन में पेश किया है। Pocket Power Bank का नया मॉडल Pocket Power Bank Pro के नाम से लॉन्च हुआ है जिसमें 10000mAh बैटरी है। जबकि Pocket Power Bank 4i का नया मॉडल 20000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ लॉन्च हुआ है। नए मॉडल्स में पहले से ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके अलावा कई और अपग्रेड्स किए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Pocket Power Bank Pro, Power Bank 4i price in India
Pocket Power Bank Pro को कंपनी ने भारत में 1,799 रुपये की
कीमत में लॉन्च किया है। जबकि
Power Bank 4i को 2,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इन्हें Xiaomi
ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इनकी सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। Pocket Power Bank Pro ब्लैक कलर में उपलब्ध है। जबकि Power Bank 4i तीन कलर शेड्स में लॉन्च किया गया है जिनमें जेट ब्लैक, नाइट्रो ग्रीन और टर्बो ब्लू शामिल हैं।
Xiaomi Pocket Power Bank Pro specifications
Pocket Power Bank Pro को कंपनी ने कॉम्पेक्ट साइज के डिवाइस के तौर पर डिजाइन किया है। यह अपने छोटे साइज के कारण कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसमें 10,000mAh की बैटरी कैपिसिटी दी गई है। डिजाइन काफी सिम्पल रखा गया है और यह पॉकेट में आसानी से ले जाया जा सकता है। इसमें एक Type-C पोर्ट का सपोर्ट है, और दो USB-A पोर्ट दिए गए हैं। यह 12-लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह 30W चार्जर के साथ आता है और 2 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो सकता है।
Power Bank 4i specifications
Power Bank 4i में कंपनी ने 20,000mAh की बैटरी कैपिसिटी दी है। यह PC+ABS मेटिरियल से बना है जो काफी टिकाऊ बताया गया है। इसमें Type-C पोर्ट का सपोर्ट है जो इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए इस्तेमाल होता है। यह डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें PD (पावर डिलीवरी) और QC 3.0 (क्विक चार्ज) जैसे चार्जिंग स्टैंडर्ड्स का भी सपोर्ट है। Power Bank 4i में दो USB-A पोर्ट मिलते हैं, और एक लो-पावर डिलीवरी मोड दिया गया है जिससे छोटे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इसमें सेफ्टी के लिए 12-लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है।