55, 50, 43इंच के स्मार्ट TV भारत में 30 अगस्त को लॉन्च करेगी Xiaomi, नोटबुक भी होगी पेश!
55, 50, 43इंच के स्मार्ट TV भारत में 30 अगस्त को लॉन्च करेगी Xiaomi, नोटबुक भी होगी पेश!
कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट के लिए Mi TV 5X सीरीज की शुरुआत 31,999 रुपये से हुई थी। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आगामी Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज अपने पुराने मॉडल से अपग्रेड के साथ आएगी।
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज 3 डिस्प्ले साइज 43, 50 और 55 इंच में आएगी।
Xiaomi 30 अगस्त को NoteBook Pro 120G और Smart TV X सीरीज को पेश करेगी।
आगामी टीवी डिस्प्ले के तीनों ओर स्लिम बेजल्स हैं।
विज्ञापन
Xiaomi 30 अगस्त को भारत में NoteBook Pro 120G और Smart TV X सीरीज को पेश करने वाला है। कंपनी ने दोनों डिवाइसेज के लिए अलग से माइक्रोसाइट्स तैयार की है जो उनके मुख्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करते हुए धीरे-धीरे लॉन्च इवेंट तक ले जाती हैं। वहीं आज से पहले शाओमी के आगामी लैपटॉप के मुख्य स्पेसिफिकेशंस और फर्स्ट लुक को टीज किया है। Xiaomi ने Smart TV X सीरीज के बारे में भी जरूरी जानकारी शेयर की हैं।
माइक्रोसाइट के मुताबिक, Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज तीन डिस्प्ले साइज यानी 43, 50 और 55-इंच में आएगी। सभी 3 वेरिएंट 4K वीडियो रेजॉल्यूशन के साथ आएंगे। आगामी टीवी डिस्प्ले के तीनों ओर स्लिम बेजल्स हैं। Xiaomi ने स्मार्ट टीवी X सीरीज पर 'जूम इन' फीचर को भी टीज किया है। इसके अलावा माइक्रोसाइट ने Xiaomi स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के बारे में कोई भी अन्य जानकारी नहीं दी है। ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी ज्यादा फीचर्स को पेश करेगी
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज के Mi TV 5X सीरीज के अपग्रेड के तौर पर आने की संभावना है जो कि बीते साल अगस्त में पेश किया गया था। खासतौर पर अपग्रेड में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ के लिए 4K रेजॉल्यूशन और सपोर्ट मिलेगा। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 40W साउंड आउटपुट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो Mi TV 5X सीरीज में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है।
कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट के लिए Mi TV 5X सीरीज की शुरुआत 31,999 रुपये से हुई थी। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आगामी Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज अपने पुराने मॉडल से अपग्रेड के साथ आएगी। ऐसे में नए स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत भी थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद की जा सकती है।