Xiaomi Mix Flip होगा 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Xiaomi Mix Flip में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 1/1.55 इंच 50 मेगापिक्सल लाइट हंटर 800 होगा।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 3 अप्रैल 2024 11:14 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi इस साल के आखिर में Xiaomi Mix Flip को लॉन्च कर सकती है।
  • Xiaomi Mix Flip में फ्रंट कैमरा के तौर पर 32 मेगापिक्सल OV32B सेंसर होगा।
  • Xiaomi Mix Flip चीन के साथ-साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा।

Xiaomi Mix Fold 3 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi इस साल के आखिर में Xiaomi Mix Flip को लॉन्च कर सकती है। क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ महीनों से अफवाहें चल रही हैं लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह Xiaomi Mix Fold 4 के साथ लॉन्च होने की संभावना है, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की भी खबरें हैं। नई रिपोर्ट्स में Xiaomi Mix Flip के कई स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है, जिनमें इसकी डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स शामिल हैं। आगामी स्मार्टफोन का एक डिजाइन रेंडर भी साझा किया गया है। यहां हम आपको Xiaomi Mix Flip के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद है कि Xiaomi Mix Flip में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 1/1.55 इंच 50 मेगापिक्सल लाइट हंटर 800 और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 1/2.8-इंच 60 मेगापिक्सल ओम्निविजन OV60A सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि OV60A सेंसर आमतौर पर सेल्फी कैमरों में इस्तेमाल होता है, लेकिन Xiaomi Mix Flip में इसे सेकेंडरी रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि कवर स्क्रीन की मदद से इसका इस्तेमाल सेल्फी क्लिक करने के लिए किए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi Mix Flip में प्राइमरी डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा सेंसर के तौर पर 32 मेगापिक्सल OV32B कैमरा होने की संभावना है। इसी सेंसर का इस्तेमाल खासतौर पर Xiaomi 14 Ultra और Motorola Edge 40 जैसे मॉडलों में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mix Flip में 1.5K रेजॉल्यूशन और 520ppi पिक्सल डेंसिटी वाली प्राइमरी डिस्प्ले होने की भी संभावना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन के मॉडल नंबर "2405CPX3DG" और "2405CPX3DC" हैं। शुरुआत में "2405" से पता चला है कि मई 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

GizmoChina की एक पुरानी रिपोर्ट में पता चला था कि Xiaomi Mix Flip चीन के साथ-साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा, Xiaomi Mix फोल्ड 4 के विपरीत, जिसे सिर्फ चीनी बाजार में पेश किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मिक्स फ्लिप मॉडल के भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है। इसमें कहा गया है कि फोन का कोडनेम "Ruyi" है और इसका इंटरनल मॉडल नंबर "N8" है।

पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mix Flip में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की संभावना है। इसने कथित फोन का एक संभावित रेंडर भी साझा किया। प्राइमरी डिस्प्ले को फ्रंट कैमरा और एकसमान बेजेल्स के लिए बीच में होल-पंच स्लॉट के साथ देखा जाता है। रेकटेंगुलर कवर स्क्रीन को रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे रखा गया है। मॉड्यूल में एलईडी यूनिट्स के साथ दो रियर कैमरा सेंसर हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  2. Flipkart की साल की आखिरी सेल, स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टटीवी पर बंपर डिस्काउंट, देखें बेस्ट डील
  3. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  2. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  3. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  4. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  5. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  6. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  7. Ola Electric को बड़ी राहत, सरकार से मिला 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
  8. Apple ने चुपचाप बंद किए 25 iPhones, iPads, स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स, यहां देखें फुल लिस्ट
  9. Gmail यूजर्स हो जाओ खुश! मिलेगा मनचाहा @gmail.com एड्रेस, आ रहा सबसे बड़ा अपडेट
  10. शनि के चंद्रमा पर जीवन की बड़ी संभावना! इस खोज ने जगाई उम्मीद
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.