Xiaomi कथित रूप से कुछ नए टैबलेट्स पर काम कर रही है, ताकि मौजूदा टैबलेट पोर्टफॉलियो में विस्तार कर सकें। कंपनी Mi Pad 5 रेंज के तहत नए टैबलेट्स लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Mi Pad 5 Lite, Mi Pad 5 Plus और Mi Pad 5 Pro हो सकते हैं। यह तीनों ही टैबलेट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होंगे और मई महीन में लॉन्च हो सकते हैं। मी पैड 5 मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन भी लीक हुए हैं और जिनको लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होंगे और इसके साथ 8,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी।
MyDrivers ने
Xiaomi के कथित Mi Pad 5 टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन
लीक किए है, जिसके मुताबिक यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होंगे। फोन में 8,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और इसकी स्किन Mi Mix फोल्डिंग स्क्रीन जैसी होगी। इसके अलावा, इसमें पीसी मोड, डुअल स्क्रीन ड्रैग, पैरलल विंडो जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे। मी पैड 5 मॉडल को लेकर जानकारी मिली है कि इसमें 11 इंच 2K एलसीडी डिस्प्ल के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया जाएगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा और यह टैबलेट जल्द से जल्द मई तक लॉन्च किए जा सकते हैं।
एक अन्य रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि मी पैड 5 रेंज में कई मॉडल्स मौजूद होंगे, जिसमें Mi Pad 5 Lite, Mi Pad 5 Pro और Mi Pad 5 Plus शामिल हो सकते हैं। लोकप्रिय टिप्सटर XiaomiUI ने
जानकारी दी है कि टैबलेट का कोडनेम Enuma होगा और इसका मॉडल नंबर K81 होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह मॉडल कथित रूप से मी पैड 5 प्रो कहलाया जा सकता है। मी पैड 5 प्लस फोन का कोडनेम Elish हो सकता है और इसका मॉडल नंबर K81A होगा, जिसको लेकर कहा गया है कि यह भी स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
अंत में Mi Pad 5 Lite का कोडनेम
कथित रूप से Nabu होगा और इसका मॉडल नंबर K82 हो सकता है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 12,400 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। टिप्सटर ने आगे दावा किया है कि टैबलेट्स में क्वाड रियर कैमरा, NFC और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसमें चार स्पीकर, डुअल-सेल बैटरी और 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 2,560x800 रिजॉल्यूशन व 410 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद होगी।