शाओमी मी मिक्स के अपग्रेड वेरिएंट के बारे में कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। कंपनी ने भी जानकारी दी है कि वह
11 सितंबर को एक इवेंट को आयोजित करेगी जहां इस हैंडसेट से पर्दा उठाया जाएगा। Xiaomi Mi MIX 2 स्मार्टफोन में और भी पतला बेज़ल होने की उम्मीद है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर और अनोखे 3डी फेशियल रिकग्निशन की चर्चा है। अब स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीरों के साथ प्रोमो कैंपेन की फोटो सार्वजनिक हो गई हैं। श्रेय कंपनी के सीईओ ली जून को जाएगा।
ली जून ने शाओमी मी मिक्स 2 के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सोशल मीडिया साइट
वीबो पर साझा की। यह काले रंग का वर्गाकार बॉक्स है जिसपर कुछ मैसेज भी लिखा है। बॉक्स के ऊपरी हिस्से के कारण मी मिक्स 2 और बक्से के अंदर मौज़ूद सामान की जानकारी छिप गई है। इसके अलावा कई प्रोमो कैंपेन इमेज भी सार्वजनिक हो गए हैं। इसमें एक शख्स को हाथ में बिना कोई फोन पकड़े तस्वीर लेते हुए दिखाया गया है। यह हैंडसेट के कम बेज़ल वाले डिस्प्ले की ओर इशारा है।
वीबो पेज पर ली जून ने बताया है कि किस तरह से शाओमी ने गूगल को आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के लिए मनाया है। बता दें कि कंपनी ने मी मिक्स स्मार्टफोन में 17:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया है। दरअसल, इस आस्पेक्ट रेशियो को लेकर कंपनी की गूगल से बातचीत करीब 6 महीने चली जिसके बाद बात बन पाई।
बता दें कि शाओमी मी मिक्स 2 के लिए 11 सितंबर को एक इवेंट आयोजित किया गया है, आईफोन 8 के 12 सितंबर वाले लॉन्च इवेंट से ठीक एक दिन पहले।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मी मिक्स 2 में 6.4 इंच डिस्प्ले, 19 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में पहले 4500 एमएएच की बैटरी होने का खुलासा हुआ था। पिछली लीक में दावा किया गया था कि शाओमी मी मिक्स 2 को 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए जाने का भी अनुमान है।