Mi A3 Sale: Xiaomi मी ए3 खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को फ्लैश सेल से कुछ दिनों की राहत मिल गई है। शाओमी ने बताया है कि उसके लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन शाओमी मी ए3 को 31 अगस्त तक ओपन सेल में बेचा जाएगा। दरअसल, मंगलवार को शाओमी के इस फोन की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित हुई थी। इसके बाद कंपनी ने मी ए3 को ओपन सेल में उपलब्ध कराने की जानकारी दी। बता दें कि शाओमी मी ए3 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को बीते हफ्ते लॉन्च किया गया था। यह तीन रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है।
शाओमी इंडिया ने
ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि 31 अगस्त तक शाओमी
मी ए3 की स्पेशल सेल चलेगी। आमतौर पर Xiaomi के हैंडसेट लॉन्च के तुरंत बाद फ्लैश सेल के जरिए बेचे जाते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शाओमी ने मी ए3 को दो ही फ्लैश सेल के बाद करीब पांच दिनों के लिए हैंडसेट को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है।
यह भी पढ़ें-
Xiaomi Mi A3 का रिव्यू Xiaomi Mi A3 price in India, ऑफर्स
भारत में मी ए3 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है। Xiaomi मी ए3 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- नॉट जस्ट ब्लू, मोर देन व्हाइट और काइंड ऑफ ग्रे।
Xiaomi Mi A3 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
यह भी पढ़ें-
Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?मी ए3 के साथ मिलने वाले सेल ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ईएमआई ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे। Airtel की ओर से 249 रुपये के रीचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। याद करा दें कि शाओमी मी ए3 को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था।
Mi A3 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला मी ए3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें एक 6.08 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मी ए3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
अब बात मी ए3 के कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं, अपर्चर एफ/1.79 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। वाटरड्रॉप नॉच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
शाओमी ने मी ए3 के दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए मी ए3 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।