Xiaomi Mi A1 और Moto G5S Plus में कौन है बेहतर डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन?

स्मार्टफोन मार्केट में 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में सबसे ज़्यादा हलचल है। लेकिन दो स्मार्टफोन ऐसे हैं जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोटो जी5एस प्लस और शाओमी मी ए1 की।

Xiaomi Mi A1 और Moto G5S Plus में कौन है बेहतर डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन?
ख़ास बातें
  • शाओमी मी ए1 और मोटो जी5एस प्लस दो रियर कैमरे वाले हैंडसेट हैं
  • शाओमी मी ए1 में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं
  • मोटो जी5एस प्लस में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे
विज्ञापन
स्मार्टफोन मार्केट में 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में सबसे ज़्यादा हलचल है। लेकिन दो स्मार्टफोन ऐसे हैं जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोटो जी5एस प्लस और शाओमी मी ए1 की। अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि दोनों में से किस स्मार्टफोन को खरीदा जाए तो हम आपकी मदद के लिए हाज़िर हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी वाले हैं। इनमें दो रियर कैमरे हैं। दोनों ही फोन के पिछले हिस्से पर कैमरे का उभार है, लेकिन मोटो जी5एस प्लस का उभार साफ नज़र आता है। दोनों फोन का डिज़ाइन एक जैसा है। घुमावदार किनारे के अलावा एंटीना बैंट को टॉप व निचले हिस्से पर जगह मिली है।

फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों फोन में अलग-अलग स्थान पर हैं। शाओमी मी ए1 में स्कैनर पिछले हिस्से पर है और मोटो जी5एस प्लस में डिस्प्ले के ठीक नीचे। मोटोरोला हैंडसेट ज़्यादा मोटा है। इसकी मोटाई 9.5 मिलीमीटर है जबकि थोड़ी बड़ी बैटरी वाले शाओमी मी ए1 की मोटाई 7.3 मिलीमीटर है।  

विजेता: शाओमी मी ए1
 

शाओमी मी ए1 बनाम मोटो जी5एस प्लस स्पेसिफिकेशन

इस विभाग में किसी एक को चुन पाना हमारे लिए मुश्किल है। दोनों ही फोन में 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले हैं। लेकिन हमने पाया कि मोटो जी5एस प्लस में दिया गया गया पैनल शाओमी मी ए1 से बेहतर है। अगर आप अपने फोन पर बहुत ज़्यादा कंटेंट देखते हैं तो मोटो डिवाइस बेहतर लगेगा।

विजेता: मोटो जी5एस प्लस

दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। दोनों में हाइब्रिड सिम स्लॉट भी हैं, यानी स्टोरेज बढ़ाने के लिए आपको दूसरे सिम कार्ड का मोह छोड़ना होगा।


हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में दोनों में खासा अंतर है। हमने पाया कि मोटो जी5एस प्लस थोड़ा ज़्यादा गर्म हो जाता है जबकि शाओमी मी ए1 के बेंचमार्क स्कोर ज़्यादा बेहतर हैं। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। लेकिन शाओमी मी ए1 में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा जबकि मोटो जी5एस प्लस में पुराने स्टाइल वाला माइक्रोयूएसबी पोर्ट है। मी ए1 में आपको आईआर एमिटर भी मिलता है जिससे आप घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आइटम को नियंत्रित कर सकते हैं। दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और आईआर ब्लास्टर के दम पर शाओमी मी ए1 इस सेगमेंट आगे निकल जाता है।

विजेता: शाओमी मी ए1

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही एंड्रॉयड नूगा पर चलते हैं और कस्टमाइज़ेशन भी बहुत ज़्यादा नहीं है। मी ए1 थोड़ा बेहतर है, क्योंकि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है। यानी सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी है। दूसरी तरफ, मोटो जी5एस प्लस को लेकर ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है।

विजेता: शाओमी मी ए1

हमारे टेस्ट में मोटो जी5एस प्लस ने ज़्यादा बेहतर बैटरी लाइफ दर्ज कराई। इसकी बैटरी वीडियो प्लेबैक में 11 घंटे 15 मिनट तक चली। वहीं, शाओमी मी ए1 की बैटरी 10 घंटे 18 मिनट तक। प्रतीत होता है कि मोटो जी5एस प्लस में ज़्यादा बेहतर पावर मैनेजमेंट है।

विजेताः मोटो जी5एस प्लस
 

शाओमी मी ए1 बनाम मोटो जी5एस प्लस कैमरा

दोनों ही फोन के डुअल कैमरा सेटअप के काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। Moto G5S Plus में एक 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर। वहीं, शाओमी मी ए1 में दो 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक स्टेंडर्ड लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस। मी ए1 के कैमरे को इस्तेमाल करना आसान है और हम इससे दिन की रोशनी में बेहतर तस्वीरें ले सके। लेकिन बहुत ज़्यादा कॉन्ट्रास्ट वाली परिस्थितियो में एक्सपोज़र को लेकर कुछ शिकायत थी। फोन में दिया गया पोर्ट्रेट मोड मोटो जी5एस प्लस के डेप्थ मोड की तुलना में बेहतर तस्वीरें लेता है। कम रोशनी वाली फोटोग्राफी में मोटो जी5एस प्लस आगे निकल जाता है। हालांकि, सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद शाओमी मी ए1 की परफॉर्मेंस भी पहले की तुलना में बेहतर हुई है। टेलीफोटो लेंस के कारण यह फोन ज्यादा विविध है, क्योंकि आप इसकी मदद से दूर के सब्जेक्ट की तस्वीरें ले सकते हैं। कुल मिलाकर कैमरा सेगमेंट में शाओमी मी ए1, मोटो जी5एस प्लस की तुलना में ज़्यादा भरोसेमंद लगता है।

विजेता: शाओमी मी ए1

वैसे तो दोनों ही फोन में कई समानताएं हैं। लेकिन हम कहेंगे कि शाओमी मी ए1, मोटो जी5एस प्लस से थोड़ा बेहतर है। यह बहुत ज़्यादा गर्म नहीं होता और सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी भी है। ज़्यादातर परिस्थितियों में भी कैमरा परफॉर्मेंस भी बेहतर है। हालांकि, कम रोशनी में मोटो जी5एस प्लस आगे निकल जाता है।

अगर आप हैंडसेट खरीदने में कामयाब होते हैं शाओमी मी ए1 पूरी तरह से पैसा वसूल हैंडसेट है। अगर इसे खरीदने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो मोटो जी5एस प्लस भी घाटे का सौदा नहीं है।

मी ए1 बनाम मोटो जी5एस प्लस

  मी ए1 मोटो जी5एस प्लस
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.505.50
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो16:9-
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलQualcomm Snapdragon 625Qualcomm Snapdragon 625
रैम4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल8-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश-एलईडी
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टहांनहीं
यूएसबी ओटीजीहांहां
यूएसबी टाइप सीहां-
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Motorola, Xiaomi Mi A1, Moto G5S Plus
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा Itel S25 Ultra 4G! अभी जान लें फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  2. Excitel के नए Cable Cutter प्लान Rs 554 से शुरू, 37 OTT ऐप्स, 400Mbps इंटरनेट और ढेरों बेनिफिट्स!
  3. कॉफी मग जितना छोटा दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट LignoSat लॉन्‍च, क्‍या करेगा? जानें
  4. धरती से 400km ऊपर 1 दिन में 16 बार सूरज को उगते और डूबते देख रहीं सुनीता विलियम्‍स, ऐसा क्‍यों? जानें
  5. Amazon Sale में बना रिकॉर्ड! 70% प्रीमियम स्‍मार्टफोन्‍स छोटे शहरों के लोगों ने खरीदे
  6. iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, रात में लगी आग, जल गया घर!
  7. BSNL की  D2D टेक्नोलॉजी से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने की तैयारी
  8. Realme 14 सीरीज में शामिल हो सकता है बड़ी बैटरी वाला नया मॉडल
  9. Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  10. Redmi K80 Pro में मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, जानें कब होगा लॉन्च?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »