शाओमी ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन
मी 6 पेश किया। मी 6 के साथ एक प्रीमियम वेरिएंट मी 6 प्लस के भी लॉन्च होने की ख़बरें थीं। लेकिन सभी ख़बरों और लीक को नकारते हुए कंपनी ने बुधवार को हुए
मी 6 के लॉन्च इवेंट में मी 6 प्लस लॉन्च नहीं किया। लेकिन अभी भी, शाओमी मी 6 प्लस को लेकर ख़बरें रुकीं नहीं हैं। और अब मी 6 प्लस को 3सी सर्टिफकेशन लिस्टिंग में मॉडल नंबर 'एमडीई40' नाम से लिस्ट किया गया है।
प्लेफुलड्रॉयड की
रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत कम जानकारी का पता चलता है। लेकिन मी 6 प्लस के लॉन्च की उम्मीद है। मशहूर चीनी विश्लेषक पैन जीयूटिंग का कहना है कि मी 6 प्लस को करीब दो महीनों के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हैंडसेट में 5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी या 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होने की उम्मीद है। मी 6 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
चीनी मार्केट में
शाओमी मी 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) में मिलेगा। इन दो वेरिएंट के अलावा शाओमी ने एक तीसरा वर्ज़न भी पेश किया जिसे मी 6 सेरामिक के नाम से जाना जाएगा। शाओमी मी 6 सेरामिक में कर्व्ड सेरामिक बॉडी है। इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। चीन में इस हैंडसेट की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी।
Xiaomi Mi 6 में कंपनी ने 5.15 इंच का डिस्प्ले दिया है। फोन 3डी ग्लास फ़ीचर से लैस है जो फोन को प्रीमियम एहसास देता है। फोन के किनारे स्टेनलेस स्टील के बने हैं। हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फ्रंट पैनल पर ग्लास के नीचे मौज़ूद है। शाओमी मी 6 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। आईफोन 7 प्लस की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। शाओमी मी 6 हैंडसेट 4जी+ नेटवर्क को सपोर्ट करता है। हैंडसेट की बैटरी 3350 एमएएच की है।