शाओमी एमआई 5 ऑनलाइन हुआ लिस्ट, 20 फरवरी को हो सकता है लॉन्च

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 14 जनवरी 2016 17:46 IST
अभी तक लॉन्च किए गए शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन को एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर द्वारा लिस्ट कर दिया गया है जिससे हैंडसेट को 20 फरवरी को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है। चीन के इस रिटेलर ने लिस्टिंग में हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। एक वीबो यूज़र ने भी इस हैंडसेट 20 फरवरी को लॉन्च किए जाने का दावा किया है और बताया है कि इसकी बिक्री 21 फरवरी से शुरू होगी।

चीन की ऑनलाइन कॉमर्स साइट गियरबेस्ट ने एमआई को लिस्ट किया था और इसकी जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा दी गई। लिस्टिंग में एमआई 5 की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है जो लीक हुए रेंडर इमेज से मेल खाती हैं। डिस्प्ले के नीचे होम बटन मौजूद है। वॉल्यूम और पावर बटन दायीं तरफ हैं। पीछे की तरफ एमआई 5 में प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल-टोन एलईडी फ्लैश नज़र आ रहा है।

थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर द्वारा हैंडसेट की लिस्टिंग में जिन स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र किया गया है वे लीक हुए स्पेसिफिकेशन से मेल खाते हैं। इस हैंडसेट में 5.2 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल), 4 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3600 एमएएच की बैटरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4जी एलटीई सपोर्ट, एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट है।

दूसरी खबर में एक टिप्सटर ने वीबो पर तस्वीर साझा करके दावा किया है कि यह फॉक्सकॉन के प्लांट की है जहां पर एमआई 5 को बनाया जा रहा है। इस टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि एमआई 5 को 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एमआई 5 फ्लैगशिप के लॉन्च के समय की ओर इशारा किया था। कंपनी ने बताया कि शाओमी एमआई 5 को स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है।
Advertisement

एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रैम और स्टोरेज पर आधारित एमआई 5 के दो वेरिएंट होंगे। 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाले वर्ज़न की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,300 रुपये) होने का दावा किया गया है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 4 जीबी रैम के 2,299 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपये) में उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  2. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  4. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  5. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  6. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  7. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  9. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  10. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.