Xiaomi Mi 10 के लॉन्च होने में केवल एक ही दिन का समय का बचा है और अब लॉन्च के नज़दीक आने के साथ कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन को एक बार फिर टीज़ किया है। Xiaomi के नए टीज़र में Mi 10 के बारे में कुछ नई जानकारी मिली है। टीज़र से पुष्टी हो गई है कि शाओमी का फ्लैगशिप फोन होल-पंच डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 90Hz कर्व्ड डिस्प्ले और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी। इतना ही नहींं, इसमें 30W आउटपुट सपोर्ट वाली वायरलेस चार्जिंग भी शामिल होगी।
Xiaomi के आधिकारिक Weibo अकाउंट में
साझा किए गए एक पोस्ट से जानकारी मिली है कि
Mi 10 में सिंगल होल-पंच डिस्प्ले होगा और यह डिस्प्ले अधिकतम 1,120 nits की ब्राइटनेस के साथ आएगा। यह एक कर्व्ड एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट होगा। शाओमी ने Mi 10 में शामिल इस HDR10+ डिस्प्ले को पेशेवर रूप से कैलिब्रेट करने का दावा किया गया है। यह भी कंफर्म किया गया है कि मी 10 का डिस्प्ले DCI-P3 कलर गामुट सपोर्ट करेगा और 5000000:1 कॉनट्रास्ट रेशियो के साथ आएगा।
शाओमी का कहना है कि उसने मी10 के एमोलेड डिस्प्ले के लिए इंडस्ट्री के लीडिंग डेल्टा ई और जेएनसीडी मापक हासिल किए हैं। यह डिस्प्ले ब्लू लाइट एक्सपोज़र से सुरक्षा के लिए टीयूवी-रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने आगामी फ्लैगशिप फोन के लिए खुद से डेवलप की डीसी डिमिंग का भी इस्तेमाल किया है।
Xiaomi ने यह पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। अब कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यूज़र्स मी 10 में 7680x4320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। Mi 10 एक सराउंड साउंड अनुभव के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होगा और वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ आएगा। Mi 10 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ उतारा जाएगा और यदि गीकबेंच लिस्टिंग पर भरोसा किया जाए तो यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा।
Xiaomi ने यह भी
खुलासा किया है कि Mi 10 में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी, जिसमें 50 वॉट वायर्ड फ्लैश चार्ज सपोर्ट शामिल होगा। इतना आउटपुट बैटरी को 45 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। इसके अलावा फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। Xiaomi Mi 10 को 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें सैमसंग का ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर होगा।