Xiaomi फैंस के लिए एक खुशखबरी है! चाइनीज स्मार्टफोन मेकर अपने बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी को लेकर बड़ा अपग्रेड कर सकती है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर लाने की तैयारी में है जो कि डिस्प्ले के अंदर ही मौजूद होंगे। इस तरह की फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी सिर्फ महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही देखने को मिलती है, लेकिन अब शाओमी इसे बजट फ्लैगशिप में लाकर एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
Redmi K80 Ultra और
Xiaomi Civi 5 Pro फोन कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन डिवाइसेज हैं जिनमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू (
via) ने Weibo पर पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। पोस्ट के अनुसार, Redmi K80 Ultra और Xiaom Civi 5 Pro में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर मौजूद होगा। टिप्स्टर के अनुसार कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के लिए सेंसर को टेस्ट कर रही है। यानी कि पुराने मॉडल्स- Redmi K70 और Xiaomi Civi 4 की तुलना में यहां बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर कई मायनों में फोन को बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करते हैं। ये सेंसर ऑप्टिकल स्कैनर की 2D मैपिंग के आधार पर यूजर के फिंगरप्रिंट की 3D इमेज बनाते हैं। ये स्कैनिंग में बहुत फास्ट होते हैं और गीली, तेलीय या गंदी उंगलियों के रहते भी फिंगरप्रिंट्स को रीड कर लेते हैं। धीरे-धीरे अब कंपनियां अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलने वाले इस फीचर को बजट सेग्मेंट की ओर खींचने लगी हैं। यानी आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि यूजर्स को Civi 5 Pro और K80 Ultra में भी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिले।
Redmi K80 सीरीज लॉन्च के बाद एक से एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से खुलासा किया गया कि सीरीज के लॉन्च के 10 दिन के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए। कंपनी इसे बेहद सफल K सीरीज बता रही है। वहीं, Civi 5 सीरीज में मीडियाटेक का Dimensity 9400 चिपसेट आने की संभावना है। अब देखना होगा कि कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में और जानकारी कब तक रिवील करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें