जानकारी मिली है कि चीन स्थित गेमिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Black Shark भारत में भी ऑपरेशन शुरू करने वाली है। कंपनी का मुख्यालय बैंगलुरु में होगा और इसके मुखिया ब्लैक शार्क ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट डेविट ली होंगे। भारत में कंपनी के काम-काज की देख रेख डेविड ली ही करेंगे। वनप्लस के पूर्व कम्युनिकेशन्स प्रमुख चिराग नाग्रेंद्र भी टीम का हिस्सा होंगे।
Xiaomi के Black Shark ब्रांड ने भारत में बिजनेस शुरू करने की जानकारी देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। लगता है कि अभी भारत में कंपनी का गठन ही हो रहा है। कंपनी का कहना है कि लॉन्च की तारीख का ऐलान बाद में होगा। मार्केट में कंपनी द्वारा स्मार्टफोन के अलावा गेमपैड 2.0 कंट्रोलर जैसे प्रोडक्ट लाए जाने की उम्मीद है।
याद रहे कि
Xiaomi Black Shark को एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में अप्रैल 2018 में लॉन्च किया गया था। इसे बाद में यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में भी उपलब्ध कराया गया। डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 5.99 इंच स्क्रीन, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
इसके बाद कंपनी ने
Xiaomi Black Shark Helo को
लॉन्च किया। इससे बीते साल अक्टूबर में पर्दा उठाया गया। यह फोन 6.01 इंच डिस्प्ले, 10 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
हाल ही में शाओमी के प्रोडक्ट डायरेक्ट वैंग टैंग थॉमस ने वीबो पर Black Shark 2 स्मार्टफोन की पुष्टि कर दी थी। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है।