Xiaomi जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।
Xiaomi 17 में 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra के भारतीय में लॉन्च की तारीख का खुलासा हो गया है, इसके अलावा एक अन्य मॉडल पर भी काम चल रहा है। Xiaomi मार्च 2026 में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra मॉडल लॉन्च कर सकता है। Xiaomi 17 Ultra कुछ महीने पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च में अभी कुछ समय बाकी है। Xiaomi इन नए प्रीमियम स्मार्टफोन को बीते साल के Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की तरह ही लॉन्च कर रहा है। आइए Xiaomi 17 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra भारतीय बाजार में मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि Xiaomi 17T अप्रैल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi का भारत में लॉन्च हुआ आखिरी T सीरीज स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro था, जो कि जनवरी 2022 में पेश हुआ था। इसका मतलब है कि T सीरीज लगभग 4 साल बाद वापसी कर सकती है। फिलहाल यह जानकारी एक सूत्र से मिली है, इसे अभी तक कंफर्म नहीं माना जा सकता है।
टिप्सटर ने अपने ट्वीट में आगे बताया कि Xiaomi का एक नया मॉडल Xiaomi 17T भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हाल ही में Xiaomi 17 सीरीज के एक और फोन के बारे में अफवाहें सामने आई थी, जिसमें क्वालकॉम स्पैड्रैगन 8 एलीट जेन5 प्रोसेसर होगा। हालांकि, अभी तक इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह नया मॉडल Xiaomi 17T हो सकता है। Xiaomi 17 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, क्योंकि Xiaomi का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन डाटाबेस में भी नजर आया था।
चीन में लॉन्च हुए Xiaomi 17 में 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 2656×1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर काम करता है। Xiaomi ने इस फोन में 7,000mAh बैटरी दी है जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए Xiaomi 17 के रियर में f/1.67 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Xiaomi 17 के 12GB+256GB स्टोरेज स्टोरेज की कीमत CNY 4,499 (लगभग 56,000 रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी