Xiaomi कथित तौर पर Xiaomi 14T सीरीज पर काम कर रहा है। बीते हफ्ते 2407FPN8EG मॉडल नंबर के साथ Xiaomi 14T थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया था। अब उसी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर Xiaomi 14T Pro भी नजर आया है, जिससे सुझाव मिलता है कि 14T सीरीज जल्द ही थाईलैंड में लॉन्च होगी।
Xiaomi 14T Pro आया NBTC पर नजर
NBTC पर Xiaomi 14T Pro मॉडल नंबर 2407FPN8EG के साथ नजर आया है। हालांकि, लिस्टिंग में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे यह सुझाव मिलता है कि Xiaomi 14T Pro जल्द लॉन्च होने वाला है।
आपको बता दें कि Xiaomi 13T बीते साल जुलाई के आखिर में NBTC ऑथोरिटी पर नजर आया था, इसके बाद अगस्त की शुरुआत में 13T Pro को मंजूरी मिली थी। बाद में सितंबर के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में दोनों स्मार्टफोन पेश हुए। Xiaomi 14T और 14T Pro को उनके पिछले मॉडल की तुलना में लगभग एक महीने पहले NBTC से मंजूरी मिली है कि 14T सीरीज जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। यह अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत में पेश हो सकते हैं।
Xiaomi 14T Pro Specifications
Xiaomi 14T Pro को Redmi K70 Ultra का एक ट्विक्ड वर्जन कहा जाता है, जो कि इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 14T Pro में K70 Ultra की तुलना में बेहतर कैमरे मिलेंगे। 14T Pro की कैमरा FV-5 लिस्टिंग से पता चला है कि इसके रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है।
Xiaomi 14T Pro में OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Dimensity 9300+ चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। 14T Pro में 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा इसमें मेटालिक फ्रेम और IP68-रेटेड चेसिस मिलने की उम्मीद है।