चीनी ब्रैंड Xiaomi भारत में बहुत जल्द
Xiaomi 14 CIVI का डुअल टोन कलर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने ही इस फोन को मिड-प्रीमियम रेंज में लाया गया था। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में Xiaomi 14 CIVI के स्पेशल एडिशन में इस्तेमाल किए गए कलर्स से मिलती-जुलती थीम नजर आती है। हालांकि किसी डिवाइस का उल्लेख उसमें नहीं है, पर माना जा रहा है कि कंपनी Xiaomi 14 CIVI के डुअल टोन वेरिएंट को पेश करेगी।
Xiaomi 14 Civi को पिछले महीने 12 जून को भारत में
लॉन्च (Xiaomi 14 Civi Launched in India) किया गया था। फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट (Xiaomi 14 Civi Processor) से लैस है। इसमें Leica ब्रैंडेड 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा (Xiaomi 14 Camera) दिया गया है। Xiaomi 14 Civi में 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 4,700mAh की बैटरी (Xiaomi 14 Civi Battery) है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi 14 Civi के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शंस में आता है। डुअल कलर टोन वेरिएंट में भी यह कई कॉम्बिनेशंस के साथ आ सकता है।
फोन में 6.55 इंच का 1.5K (1,236x2,750 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। फोन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन है।
Xiaomi 14 Civi फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह Leica ब्रांडेड कैमरा से लैस है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 800 इमेज सेंसर लगा है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। जिसमें 2X ट्रिपल जूम सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में इसमें 32+32 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा है।
Xiaomi 14 Civi में 4,700mAh की बैटरी है। साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके डाइमेंशन 157.2x72.77x7.4mm और वजन 177 ग्राम है।