Xiaomi 12 सीरीज़ आज 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च की जाने वाली है। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले सीरीज़ में शामिल तीन स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro की कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कीमत के साथ टिप्सटर ने फोन के रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की भी जानकारी दी है। इसके अलावा Xiaomi True Wireless Earphones 3 की कीमत की भी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। शाओमी 12 सीरीज़ और शाओमी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 3 चीन में आज लॉन्च किए जाने वाले हैं।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने आगामी
Xiaomi 12 सीरीज़ की कीमत की जानकारी ऑनलाइन
लीक की है। हालांकि, उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि लॉन्चिंग के वक्त फोन की कीमतों में बदलाव भी हो सकता है। यह फ्लैगशिप सीरीज़ वनीला
Xiaomi 11 से थोड़ा महंगा होगा।
Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro price (expected)
अग्रवाल के अनुसार, Xiaomi 12 फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,500 रुपये) होगी। साथ ही इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 54,000 रुपये) होगी, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,999 (लगभग 58,800 रुपये) में आ सकता है।
वहीं, दूसरी ओर
Xiaomi 12X फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,100 रुपये) होगी। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,700 रुपये) हो सकती है, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) में आ सकता है।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Xiaomi 12 Pro फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,800 रुपये) होगी। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,299 (लगभग 62,300 रुपये) में आ सकता है, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 67,000 रुपये) होगी।
Xiaomi True Wireless Earphones 3 price (expected)
टिप्सटर के अनुसार, Xiaomi True Wireless Earphones 3 की कीमत CNY 499 (लगभग 5,900 रुपये) हो सकती है।