Vivo Z5 की तस्वीरें लीक, 4,500 एमएएच की बैटरी होने का दावा

Vivo Z5 की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं हैं। पोस्ट से पता चलता है कि फोन 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 24 जुलाई 2019 19:04 IST
ख़ास बातें
  • वीवो ज़ेड5 प्रो में तीन रियर कैमरे होने का दावा है
  • 31 जुलाई को चीनी मार्केट में लॉन्च होगा वीवो ज़ेड5
  • Vivo Z5 में वाटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर होगा
Vivo Z5 कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा है। अब इस फोन की वास्तविक तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पता चला है कि वीवो ज़ेड5 हैंडसेट 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को चीनी मार्केट में 31 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन के आधिकारिक रेंडर्स सार्वजनिक किए थे। वीवो ज़ेड5 में वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का खुलासा हो चुका है। टीना लिस्टिंग से इस फोन के स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन 6.38 इंच के डिस्प्ले और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

अब वीबो पर वीवो ज़ेड5 की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं हैं। पोस्ट से पता चलता है कि फोन 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। तस्वीर में फोन का डिस्प्ले ऑन नज़र आ रहा है। चार्जिंग 37 प्रतिशत पर है। लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि फोन को फुल-चार्ज होने में कुल कितना वक्त लगेगा। पोस्ट में दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 4,500 एमएएच की होगी।

गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले सामने आई टीना लिस्टिंग में वीवो ज़ेड5 में 4,420 एमएएच की बैटरी होने का ज़िक्र था। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में में 6.38 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज का भी ज़िक्र था।

वीवो ज़ेड5 प्रो में तीन रियर कैमरे होने का दावा है। एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे काम करेंगे। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर होने का ज़िक्र है।

दूसरी तरफ, वीवो ने वीबो पर वीवो ज़ेड5 के आधिकारिक रेंडर्स साझा किए थे। ग्राफिक्स से बनी ये तस्वीरें फोन के फ्रंट और बैक पैनल की थी। फोन ग्रीन, ब्लू और व्हाइट रंग में आएगा। वीवो ज़ेड5 में तीन रियर कैमरे होंगे, वो भी वर्टिकल पोज़ीशन में। फोन में पिछले हिस्से पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जो हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की ओर इशारा है। आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले के निचले हिस्से पर चौड़ा बॉर्डर है।
Advertisement

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, वीवो ज़ेड5 को 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान की हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.