Vivo Y300 GT Launched: Vivo ने अपनी Y सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y300 GT लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स से लैस होकर आता है। Vivo Y300 GT में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8 सीरीज का चिपसेट है। डिवाइस में 7620mAh की बैटरी है जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा और भी कई धांसू फीचर्स इसमें मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं लेटेस्ट Vivo स्मार्टफोन की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Vivo Y300 GT Price
Vivo Y300 GT फोन की
कीमत 1899 युआन (लगभग 22,500 रुपये) है जिसमें इसका 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 2399 युआन (लगभग 28,500 रुपये) है। फोन को कंपनी ने कई कलर वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें Storm Purple, Black Crystal जैसे शेड्स शामिल हैं।
Vivo Y300 GT Specifications
Vivo Y300 GT में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फ्लैट डिजाइन वाला डिस्प्ले है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 452PPI पिक्सल डेंसिटी मिलती है। फोन P3 कलर गेमट और DC डिमिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। आंखों की सुरक्षा के लिए पैनल को SGS सर्टिफाइड किया गया है जो लो ब्लू लाइट और फ्लिकर को कम करता है।
फोन में 50MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसके साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन 16MP कैमरा के साथ आता है जो कि सेंटर पंचहोल कटआउट में फिट किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 15 आधारित OriginOS 5 की लेयर मिलती है।
Vivo Y300 GT में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन का बड़ा फीचर इसकी बैटरी है जो 7620mAh की है। किसी वीवो फोन में यह अबतक की सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी ने साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इसमें डायरेक्ट पावर सप्लाई मोड भी मिलता है जो गेमिंग के दौरान हीट को कम करता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में इंफ्रारेड ब्लास्टर, डुअल फ्रिक्वेंसी GPS, ट्रिपल फ्रिक्वेंसी BeiDou, NFC, वेट हैंड टच (गीले हाथों से भी टच इस्तेमाल) फीचर दिया गया है। फोन मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।