Vivo ने पिछले साल भारत और चीन में
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हालांकि, दोनों देशों में अलग-अलग फीचर्स थे। भारतीय वेरिएंट में Dimensity 900 चिप थी, जबकि चीनी वेरिएंट में Snapdragon 695 दिया गया था। अब, Appuals की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y100 5G का एक नया वेरिएंट आने वाला है। आइए आगामी Vivo स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट में आगामी Vivo Y100 5G की फोटो और जानकारी सामने आईं हैं। ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन में पहले के मॉडल की तुलना में एक अलग डिजाइन और हार्डवेयर सेटअप होगा।
Vivo Y100 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक होगी। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर एक छोटे से पंच-होल में है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM मिलेगी, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन होंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑक्सिलरी लेंस है। नया स्मार्टफोन ब्लू और पर्पल कलर में आने की उम्मीद है,पर्पल वर्जन में लैदर फिनिश और एंटी स्टेन कोटिंग होगी। डाइमेंशन के मामले में फोन की मोटाई 7.79mm और वजन 185 ग्राम होगा। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के लिए IP54 रेटिंग होगी, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। फिलहाल कीमत और लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।