वीवो ने पिछली बार 4.75एमएम मोटाई वाला स्मार्टफोन
वीवो एक्स5 मैक्स लॉन्च कर सबसे पतले स्मार्टफोन का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब इस चीनी कंपनी ने एक बार फिर से बेंचमार्क स्थापित करते हुए 6 जीबी रैम से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम है। कंपनी ने चीन में आयोजित लॉन्च इवेंट में 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन का एक बजट वेरिएंट वीवो एक्सप्ले5 भी लॉन्च किया।
डुअल सिम
वीवो एक्सप्ले5 एलीट गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग से लैस मेटल बॉडी का बना है। सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज की तरह ही इस हैंडसेट में डुअल कर्व्ड 5.43 इंच का (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 2.15 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 है।
वीवो एक्सप्ले5 एलीट में सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), 6पी लेंस, एफ/2.0 अपर्चर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एक्सप्ले5 एलीट 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट करता है। हाई-फाई 3.0 (2*ईएस9028+ओपीए1612), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। स्मार्टफोन में 3600 एमएएच की बैटरी है। इसके पिछले हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 128 जीबी की नॉन-एक्सपेंडेबल इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.5x76.2x7.59नमिलीमीटर और वजन 167.8 ग्राम है। इसके अलावा यह डिवाइस ग्रेविटी, एम्बियेंट लाइट, प्रोक्सिमिटी जैसे सेंसर से भी लैस है। दोनों हैंडसेट में स्पि्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग फीचर है।
टॉप पर फनटच ओएस 2.6 स्किन के साथ यह स्मार्टफोन
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। वीवो एक्सप्ले5 एलीट 8 मार्च से चीन में करीब 44,300 रुपये (4,288 चीनी युआन) की कीमत पर मिलना शुरू हो जाएगा।
टॉप पर फनटच ओएस 2.6 स्किन के साथ
वीवो एक्सप्ले5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें वीवो एक्सप्ले5 एलीट की तरह ही कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है, कैमरा, बैटरी, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर हैं। हालांकि, इसमें कम दमदार 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम के साथ फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 है। इसके अलावा फोन में अलग से एक हाई-फाई चिप सीएस4395+एडी45257 भी दी गई है।
इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.5X76.2X7.59 मिलीमीटर और वजन 167.8 ग्राम है। एक्सप्ले 5 में भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी कीमत करीब 38,200 रुपये (3,698 चीनी युआन) है। कंपनी ने अभी तक अपने इन नए स्मार्टफोन को चीन के बाहर लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।