• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन लॉन्च, 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से है लैस

वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन लॉन्च, 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से है लैस

चीनी कंपनी वीवो ने एक बार फिर से बेंचमार्क स्थापित करते हुए 6 जीबी रैम से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन में 6 जीबी की बड़ी रैम है।

वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन लॉन्च, 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से है लैस
विज्ञापन
वीवो ने पिछली बार 4.75एमएम मोटाई वाला स्मार्टफोन वीवो एक्स5 मैक्स लॉन्च कर सबसे पतले स्मार्टफोन का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब इस चीनी कंपनी ने एक बार फिर से बेंचमार्क स्थापित करते हुए 6 जीबी रैम से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम है। कंपनी ने चीन में आयोजित लॉन्च इवेंट में 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन का एक बजट वेरिएंट वीवो एक्सप्ले5 भी लॉन्च किया।

डुअल सिम वीवो एक्सप्ले5 एलीट गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग से लैस मेटल बॉडी का बना है। सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज की तरह ही इस हैंडसेट में डुअल कर्व्ड 5.43 इंच का (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 2.15 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 है।
 

वीवो एक्सप्ले5 एलीट में सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), 6पी लेंस, एफ/2.0 अपर्चर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एक्सप्ले5 एलीट 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट करता है। हाई-फाई 3.0 (2*ईएस9028+ओपीए1612), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। स्मार्टफोन में 3600 एमएएच की बैटरी है। इसके पिछले हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 128 जीबी की नॉन-एक्सपेंडेबल इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.5x76.2x7.59नमिलीमीटर और वजन 167.8 ग्राम है। इसके अलावा यह डिवाइस ग्रेविटी, एम्बियेंट लाइट, प्रोक्सिमिटी जैसे सेंसर से भी लैस है। दोनों हैंडसेट में स्पि्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग  फीचर है।

टॉप पर फनटच ओएस 2.6 स्किन के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। वीवो एक्सप्ले5 एलीट 8 मार्च से चीन में करीब 44,300 रुपये (4,288 चीनी युआन) की कीमत पर मिलना शुरू हो जाएगा।
 

टॉप पर फनटच ओएस 2.6 स्किन के साथ वीवो एक्सप्ले5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें वीवो एक्सप्ले5 एलीट की तरह ही कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है, कैमरा, बैटरी, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर हैं। हालांकि, इसमें कम दमदार 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम के साथ फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 है। इसके अलावा फोन में अलग से एक हाई-फाई चिप सीएस4395+एडी45257 भी दी गई है। 

इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.5X76.2X7.59 मिलीमीटर और वजन 167.8 ग्राम है। एक्सप्ले 5 में भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी कीमत करीब 38,200 रुपये (3,698 चीनी युआन) है। कंपनी ने अभी तक अपने इन नए स्मार्टफोन को चीन के बाहर लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. मंगल ग्रह पर मकड़‍ियों का झुंड! ESA की इस तस्‍वीर का क्‍या है सच? जानें
  2. Whatsapp ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में कहा, एन्क्रिप्शन हटाने पर मजबूर किया, तो छोड़ देंगे भारत
  3. Samsung लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल अल्ट्रा स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Ultra!, जानें सबकुछ
  4. IIT Delhi Placement : 5 साल में IIT दिल्‍ली के 22% स्‍टूडेंट्स का नहीं हुआ प्‍लेसमेंट, क्‍या रहा पैकेज? जानें
  5. Oppo A60 फोन लॉन्च हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  6. Philips ने लॉन्च किया 2K रिकॉर्डिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा Philips 5000 Series Indoor 360 Degree, जानें कीमत
  7. Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) लॉन्च हुआ 9600mAh बैटरी, 25Km रेंज के साथ, जानें कीमत
  8. Honor 200 Lite 5G फोन 108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 35W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  9. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  10. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »