वीवो एक्स7 और एक्स7 प्लस में हैं 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे, जानें इनके बारे में

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 1 जुलाई 2016 12:08 IST
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने स्थानीय मार्केट में अपने एक्स7 और एक्स7 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वीवो एक्स7 की कीमत 2,498 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) है और इसकी बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी। वीवो एक्स7 की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी और कंपनी उस वक्त ही इसकी कीमत का खुलाhttps://pricee.com/api/redirect/t.php?from=&redirect=http%3A%2F%2Fweibo.com%2Fvivomobileसा करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

गौर करने वाली बात है कि वीवो एक्स7 और वीवो एक्स7 प्लस को वीवो एक्स6एस और वीवो एक्स6एस प्लस लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद ही पेश किया गया है।

वीवो एक्स7 और एक्स7 प्लस के कई फ़ीचर एक जैसे हैं, जैसे कि यूनीबॉडी मेटल डिजाइन और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे जो दोनों हैंडसेट की सबसे अहम खासियत हैं। फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इन हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जिन्हें फिज़िकल होम बटन में इंबेड किया गया है। इनमें 4 जीबी के रैम हैं। वीवो एक्स7 और एक्स7 प्लस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 (एमएसएम8976) प्रोसेसर दिए गए हैं और इनकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो एक्स7 एक डुअल सिम फोन है। इसमें 5.2 इंच का (1080x1920 पिक्सल) फुल-एचडी सुपर एमोलेड 2.5डी डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फनटच ओएस 2.5.1 पर चलेगा। एक्स7 में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर से लैस है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी और माइक्रो-यूएसबी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि यह हैंडसेट भारतीय एलटीई बैंड को भी सपोर्ट करेगा। इसका डाइमेंशन 147.3x71.8x7.2 मिलीमीटर है और वज़न 151 ग्राम। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
Advertisement
 
(वीवो एक्स7 प्लस की तस्वीर)

वीवो एक्स7 प्लस की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का (1080x1920 पिक्सल) का फुल-एचडी सुपर एमोलेड 2.5डी डिस्प्ले है। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि यह 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

डुअल-सिम वीवो एक्स7 प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फनटच ओएस 2.5.1 से लैस है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। वीवो एक्स7 प्लस के कनेक्टिविटी फ़ीचर एक्स7 वाले ही हैं। इसका डाइमेंशन 158.8x77.9x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. बॉस के WhatsApp मैसेज से थक कर इस युवक ने बनाया गजब डिवाइस, बिना रीड रिसिप्ट के देगा सारी जानकारी
  2. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Google फोन मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
  3. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  3. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  4. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  5. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  7. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  8. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  9. फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
  10. Dreame E1 देगा 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.