चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने स्थानीय मार्केट में अपने एक्स7 और एक्स7 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वीवो एक्स7 की कीमत 2,498 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) है और इसकी बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी। वीवो एक्स7 की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी और कंपनी उस वक्त ही इसकी कीमत का खुला
https://pricee.com/api/redirect/t.php?from=&redirect=http%3A%2F%2Fweibo.com%2Fvivomobileसा करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
गौर करने वाली बात है कि
वीवो एक्स7 और
वीवो एक्स7 प्लस को वीवो एक्स6एस और वीवो एक्स6एस प्लस
लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद ही पेश किया गया है।
वीवो एक्स7 और एक्स7 प्लस के कई फ़ीचर एक जैसे हैं, जैसे कि यूनीबॉडी मेटल डिजाइन और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे जो दोनों हैंडसेट की सबसे अहम खासियत हैं। फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इन हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जिन्हें फिज़िकल होम बटन में इंबेड किया गया है। इनमें 4 जीबी के रैम हैं। वीवो एक्स7 और एक्स7 प्लस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 (एमएसएम8976) प्रोसेसर दिए गए हैं और इनकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो एक्स7 एक डुअल सिम फोन है। इसमें 5.2 इंच का (1080x1920 पिक्सल) फुल-एचडी सुपर एमोलेड 2.5डी डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फनटच ओएस 2.5.1 पर चलेगा। एक्स7 में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर से लैस है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी और माइक्रो-यूएसबी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि यह हैंडसेट भारतीय एलटीई बैंड को भी सपोर्ट करेगा। इसका डाइमेंशन 147.3x71.8x7.2 मिलीमीटर है और वज़न 151 ग्राम। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
(वीवो एक्स7 प्लस की तस्वीर) वीवो एक्स7 प्लस की
बात करें तो इसमें 5.7 इंच का (1080x1920 पिक्सल) का फुल-एचडी सुपर एमोलेड 2.5डी डिस्प्ले है। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि यह 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।
डुअल-सिम वीवो एक्स7 प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फनटच ओएस 2.5.1 से लैस है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। वीवो एक्स7 प्लस के कनेक्टिविटी फ़ीचर एक्स7 वाले ही हैं। इसका डाइमेंशन 158.8x77.9x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम।