Vivo X50 सीरीज़ चीन में लॉन्च हो चुकी है और इसी बीच Vivo India के सीईओ Jerome Chen ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि यह सीरीज़ जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाली है। हालांकि, चेन ने वीवो एक्स50 सीरीज़ के भारत लॉन्च की सही तारीख का खुलासा नहीं किया। बता दें, Vivo X-सीरीज़ का स्मार्टफोन दो साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था, वो फोन था Vivo X21। वहीं, वीवो एक्स50 सीरीज़ में Vivo X50, Vivo X50 Pro, और Vivo X50 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं और ये तीनों ही स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आएंगे।
Jerome Chen के फेसबुक
पोस्ट के मुताबिक,
Vivo X50 सीरीज़ भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएगी। हालांकि, लॉन्च की तारीफ व कीमत की जानकारी इस पोस्ट में नहीं की गई है।
Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ price
वीवो एक्स50,
वीवो एक्स50 प्रो और
वीवो एक्स50+ स्मार्टफोन फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल 6 जून से चीन की घरेलु मार्केट में शुरू की जाएगी। वीवो एक्स50 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 3,498 चीनी युआन (लगभग 37,100 रुपये) है। वीवो एक्स50 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) है, जबकि वीवो एक्स50 प्रो+ के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 53,000 रुपये) है।
याद दिला दें, आखिरी वीवो एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन भारत में
Vivo X21 था, जिसे मार्च 2018 में
लॉन्च किया गया था। इसके बाद से कंपनी ने देश में कोई एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन पेश नहीं किया। वीवो एक्स21 उस समय भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन था, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च के समय 35,990 रुपये थी, जो कि ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस आया था।
Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ specifications
वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ 1,080x2,376 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। वीवो एक्स50 में आपको 4,200 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जबकि वीवो एक्स50 प्रो में 4,315 एमएएच की बैटरी मौजूद है। हालांकि, दोनों फोन में 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा की बात करें, तो दोनो ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, अंतर बस केवल इतना है कि वीवो एक्स50 में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है, जबकि इसके प्रो वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ वीवो एक्स50प्रो+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है। इसकी स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलवा इसमें भी एन्हैंस क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,315 एमएएच की बैटरी मौजूद है। हालांकि, इसकी बैटरी में 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।