Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ

Vivo आज यानी कि 2 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम Vivo X300 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 2 दिसंबर 2025 08:06 IST
ख़ास बातें
  • Vivo X300 Pro में 6.78 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले है।
  • Vivo X300 में 6.31 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Vivo X300 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है।

Vivo X300 में 6.31 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: Vivo

Vivo आज यानी कि 2 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम Vivo X300 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। अब तक कई लीक्स और अफवाहों में इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ खुलासा हो चुका है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिससे भी काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन कैसे हो सकते हैं। X300 सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro मॉडल शामिल होंगे। लॉन्च से पहले Vivo X300 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo X300 सीरीज आज हो रही लॉन्च

Vivo आज दोपहर 12 बजे से भारत में Vivo X300 सीरीज का लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। कंपनी Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लाइव लॉन्च इवेंट और सॉफ्ट लॉन्च के जरिए पेश कर सकती है। इच्छुक यूजर्स Vivo के सोशल मीडिया अकाउंट्स और आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव अपडेट पा सकते हैं।

Vivo X300 Series Price (Expected)

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, भारतीय बाजार में Vivo X300 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये, 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये होगी। वहीं Vivo X300 Pro के सिंगल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये होगी। वहीं इस सीरीज के साथ आने वाली टेलीकनवर्टर/फोटोग्राफी किट की कीमत 19,999 रुपये होगी।

Vivo X300 Pro Specifications


Vivo X300 Pro के चीनी वेरिएंट में 6.78 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा। इस फोन में 6,510mAh की बैटरी है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो X300 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। वीवो ने Zeiss के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है। यूजर्स कैमरा सेटअप को ऑप्शनल 2.35x टेलीफोटो टेलीकन्वर्टर के साथ पेयर कर सकते हैं। कंपनी पोस्ट-प्रोसेसिंग और प्री-प्रोसेसिंग टास्क के लिए अपने V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स भी उपयोग कर रही है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा है।

Vivo X300 Specifications

Vivo X300 में 6.31 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। यह अपने प्रो वेरिएंट के मुकाबले में कॉम्पैक्ट डिवाइस है। Vivo X300 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन भी एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें भी एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हालांकि, इसमें 6040mAh की छोटी बैटरी है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप के मामले में X300 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HPB प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। यह भी Zeiss टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी का सपोर्ट करता है और इसमें V3+ इमेजिंग चिप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 फ्रंट कैमरा है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Nord 6 होगा 9000mAh की विशाल बैटरी के साथ पेश, लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स से होगा लैस
  2. Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar ज
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो ऐसे मिलेगा छुटकारा, निजी जानकारी और पैसों की होगी सुरक्षा
  2. WFH पड़ा भारी, ऑफिस न आने पर इस भारतीय IT कंपनी ने अटका दिए सैलेरी अप्रेजल!
  3. OnePlus Nord 6 होगा 9000mAh की विशाल बैटरी के साथ पेश, लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स से होगा लैस
  4. 50 मेगापिक्सल कैमरा, डबल डिस्प्ले वाले Samsung के फोल्डेबल फोन पर 71 हजार का डिस्काउंट, यहां हुआ गजब सस्ता
  5. TCS ने वर्क-फ्रॉम-ऑफिस का रूल नहीं मानने वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी पर लगाई रोक  
  6. भारत में महंगी हुई VinFast की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs, जानें नए प्राइसेज
  7. Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
  8. पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
  9. Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
  10. 3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.