Vivo आज यानी कि 2 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम Vivo X300 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है।
Vivo X300 में 6.31 इंच की डिस्प्ले है।
Photo Credit: Vivo
Vivo आज यानी कि 2 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम Vivo X300 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। अब तक कई लीक्स और अफवाहों में इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ खुलासा हो चुका है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिससे भी काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन कैसे हो सकते हैं। X300 सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro मॉडल शामिल होंगे। लॉन्च से पहले Vivo X300 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo आज दोपहर 12 बजे से भारत में Vivo X300 सीरीज का लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। कंपनी Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लाइव लॉन्च इवेंट और सॉफ्ट लॉन्च के जरिए पेश कर सकती है। इच्छुक यूजर्स Vivo के सोशल मीडिया अकाउंट्स और आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव अपडेट पा सकते हैं।
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, भारतीय बाजार में Vivo X300 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये, 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये होगी। वहीं Vivo X300 Pro के सिंगल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये होगी। वहीं इस सीरीज के साथ आने वाली टेलीकनवर्टर/फोटोग्राफी किट की कीमत 19,999 रुपये होगी।
Vivo X300 Pro के चीनी वेरिएंट में 6.78 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा। इस फोन में 6,510mAh की बैटरी है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X300 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। वीवो ने Zeiss के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है। यूजर्स कैमरा सेटअप को ऑप्शनल 2.35x टेलीफोटो टेलीकन्वर्टर के साथ पेयर कर सकते हैं। कंपनी पोस्ट-प्रोसेसिंग और प्री-प्रोसेसिंग टास्क के लिए अपने V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स भी उपयोग कर रही है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा है।
Vivo X300 में 6.31 इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। यह अपने प्रो वेरिएंट के मुकाबले में कॉम्पैक्ट डिवाइस है। Vivo X300 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन भी एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें भी एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हालांकि, इसमें 6040mAh की छोटी बैटरी है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के मामले में X300 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HPB प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। यह भी Zeiss टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी का सपोर्ट करता है और इसमें V3+ इमेजिंग चिप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी