Vivo का एक नया स्मार्टफोन जल्द सामने आ सकता है। वीवो के इस नए डिवाइस को V2170A मॉडल नम्बर के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। एक टिप्स्टर ने इसका खुलासा चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो के माध्यम से किया है। टिप्स्टर का कहना है कि यह फोन Vivo X Note के नाम से लॉन्च होगा और इसमें 80W का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है लेकिन अभी तक इसकी डीटेल्स सामने नहीं आई हैं।
टिप्स्टर
WHY LAB ने चीन की सोशल मीडिया साइट
Weibo पर कथित Vivo X Note के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। डिवाइस को V2170A मॉडल नम्बर के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में 7 इंच की एमोलेड E5 डिस्प्ले होगी जिसमें हल्के कर्वड किनारे देखने को मिल सकते हैं। इसमें सेंटर में पंच होल कटआउट भी होगा। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन क्वाड एचडी बताया जा रहा है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है। इसके अलावा एक अन्य टिप्स्टर Bald is Panda ने इसके डायमेंशन को लेकर जानकारी दी है जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन 168x76x9.2mm डायमेंशन के साथ होगा और इसका वजन 221 ग्राम होगा।
इसकी स्पेसिफिकेशन से अंदाजा लग जाता है कि यह डिवाइस एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसकी रैम और स्टोरेज कंफिग्रेशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। साथ ही फ्रंट कैमरा की डीटेल्स भी बाहर नहीं आ सकी हैं। बात रियर कैमरा की करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KGN1 प्राइमरी सेंसर होगा, इसके साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 लेंस होगा, तीसरे लेंस को तौर पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 सेंसर और चौथे कैमरे के रूप में 8 मेगापिक्सल का OV08A10 कैमरा होगा जिसमें 5X तक जूम स्पोर्ट भी होगा।
Vivo X Note में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी होगी जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन को अभी कई सर्टिफिकेशन हासिल करने हैं लेकिन कंपनी इसे लेकर मार्च में जरूर कोई घोषणा कर सकती है। मार्च में ही वीवो का फोल्डेबल फोन आने की भी उम्मीद की जा रही है। बहरहाल, Vivo X Note के लीक हुए स्पेसिफिकेशन को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ मार्केट में हचलच पैदा कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।