Vivo V50e की कैमरा डिटेल आई सामने, खास भारत के लिए मिलेगा वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर

Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में अपना आगामी फोन Vivo V50e लॉन्च कर सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vivo V50e में 6.77 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
  • Vivo V50e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • Vivo V50e में 5,600mAh की बैटरी मिल सकती है।
Vivo V50e की कैमरा डिटेल आई सामने, खास भारत के लिए मिलेगा वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर

Vivo V50 में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Photo Credit: Vivo

Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में अपना आगामी फोन Vivo V50e लॉन्च कर सकता है। यह फोन पहले से ही BIS सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आ चुका है, इसके अलावा कुछ रेंडर्स से डिजाइन का खुलासा भी हुआ है। अब हाल ही में Vivo के इस फोन की कैमरा क्षमता का पता चला है, जिसमें इंडिया एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर शामिल है। आइए जानते हैं कि आगामी Vivo V50e में क्या कुछ देखने को मिल सकता है जो यूजर्स के लिए जरूरी है।


Vivo V50e में कैसा होगा कैमरा


मायस्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V50e में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा मिलेगा। यह 1x, 1.5x और 2x जूम और 26 मिमी, 39 मिमी और 52 मिमी फोकल लैंग्थ के साथ सोनी मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन का कैमरा सिस्टम इंडिया-एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर से लैस होगा।

आपको बता दें कि Vivo V50 का प्राइमरी कैमरा 23 मिमी, 35 मिमी और 5- मिमी फोकल लैंग्थ के साथ मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स का सपोर्ट करता है। इसमें भी इंडिया एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर है जो कि यूजर्स को कई स्टाइल में पोर्ट्रेट कैप्चर करने की अनुमति देता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि V50e कम दामों में V50 जैसा कैमरा अनुभव प्रदान करेगा।


Vivo V50e Specifications (Expected)


एक पिछली रिपोर्ट में पता चला था Vivo V50e में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर काम करने की उम्मीद है। आगामी फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी मिल सकती है। आगामी फोन IP68/IP69 रेटिंग से लैस होगा, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होगा। कैमरा के लिए V50e के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा आ सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »