Vivo कथित तौर पर स्मार्टफोन बाजार में Vivo V40 सीरीज पर काम कर रहा है। अब इस सीरीज का स्मार्टफोन Vivo V40e 5G IMEI डाटाबेस में नजर आया है। हाल ही में
Vivo V40 Lite ब्लूटूथ SIG और GCF सर्टिफिकेशन पर नजर आया था और इसके अलावा टिप्सटर ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया था। Vivo लगातार अपने स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार कर रहा है। यहां हम आपको Vivo V40e 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo V40e 5G Features
Gizmochina के
अनुसार, हाल ही में Vivo V40 की शुरुआत के साथ Vivo V40 सीरीज धीरे-धीरे नजर आने लगी। जैसा कि Vivo के एग्जीक्यूटिव ने कहा कि Vivo V40 में अलग-अलग फीचर्स थे। अब Vivo V40e 5G के साथ सीरीज का विस्तार हो रहा है। Vivo V40e 5G को मॉडल नंबर V2418 के साथ देखा गया था। पहले Vivo V40e 4G को देखा गया था। दरअसल अब पता चल रहा है कि यह 4G वर्जन है। Vivo ने 5G के साथ Vivo V40e जोड़ा है।
हालांकि,
Vivo V40e 5G के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। स्मार्टफोन के नाम पर ब्रांड का डायरेक्ट 5G सपोर्ट लोगों का ध्यान खींचता है। यह साफ तौर पर पुष्टि करता है कि Vivo V40e 5G में Vivo V40e 4G की तुलना में अलग फीचर्स हो सकते हैं। Vivo V40e 5G की ऑफिशियल लॉन्च तारीख का अभी तक खुलासा नहीं है। हालांकि, Vivo के इस नए मॉडल से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। उम्मीद है कि Vivo V40e 5G, Vivo V40 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही यूजर्स को काफी आकर्षित करेगा।
Vivo V30e में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है। Vivo V30e में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।