Vivo जल्द ही बाजार में अपने नए V29 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये नए स्मार्टफोन वीवो वी27 लाइनअप को अपग्रेड करेंगे, जिससे पता चलता है कि ये भी प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन होंगे। आधिकारिक तौर पर घोषणा से पहले Vivo V29 Pro स्मार्टफोन गीकबैंच पर नजर आया है। आइए वीवो के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V29 Pro के स्पेसिफिकेशंस
यह फोन बैंचमार्किंग साइट पर नजर आया था। ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार, V29 Pro मॉडल नंबर V2251 के साथ नजर आया था। इससे यह भी सुझाव मिलता है कि यह स्मार्टफोन भारत समेत कई मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकता है।
GeekBench 4 पर नजर आया V29 Pro प्रोसेसर के मामले में MediaTek Dimensity 8200 SoC पर बेस्ड हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
इसके अलावा आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करेगा। बैंचमार्किंग साइट के अनुसार, वीवो वी29 प्रो ने सिंगल कोर टेस्ट में 4394 स्कोर किया है, वहीं मल्टी कोर टेस्ट में 14677 प्वाइंट स्कोर किया है। इन सभी बातों का पता डाटाबेस में साझा की गई जानकारी से पता चला है। पिछले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वीवो स्मार्टफोन 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी प्लस और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
वीवो स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।