भारत में Vivo V25 Pro लॉन्च की तारीख 17 अगस्त तय की गई है, इसकी पुष्टि कंपनी ने की है। स्मार्टफोन कलर बदलने वाले बैक पैनल के साथ आएगा और यह Vivo V25 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज में Vivo V25 के साथ-साथ Vivo V25e स्मार्टफोन भी शामिल होंगे। ऐसी जानकारी आई है कि Vivo V25 की एक फोटो लीक हो गई है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है। स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ भी देखा जा सकता है।
Vivo ने ऐलान किया है कि
Vivo V25 Pro 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत में एंट्री करेगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल और 3डी कर्व्ड स्क्रीन होगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1300 SoC मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। यह 66W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,830mAh की बैटरी से लैस होगा।
एक पिछली रिपोर्ट से पता चलता था कि स्मार्टफोन 8GB RAM, एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ एक फुल-एचडी + डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम कर सकता है। हालांकि अब फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए यह कंफर्म हुआ है कि फोन में फ्रंट कैमरे के लिए एक सेंट्रल कट आउट के साथ पंच होल मिलेगा। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले होगी और यह भारत में लॉन्च होने पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
यह जानकारी तब आई है जब Vivo V25 की फोटो ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिससे स्मार्टफोन के गोल्ड कलर ऑप्शन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का पता चलता है। जहां तक कैमरे की बात है तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है।
टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) के साथ UMA टेक्नोलॉजी की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रो मॉडल से अलग वीवो V25 में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिलेगा। इसमें एक बड़ा कैमरा प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें दो बड़े कैमरे और एक छोटा कैमरा होगा। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी है। इस फोन में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक Qualcomm Snapdragon 778G SoC या MediaTek Dimensity 1200 SoC दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप के तौर पर यह 44W या 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।