3 बैक कैमरा के साथ लॉन्च हुए Vivo V21 5G, Vivo V21 और Vivo V21e फोन, जानें कीमत

Vivo ने V21 series के अन्तर्गत अपने नए Vivo V21 5G, Vivo V21, और Vivo V21e को मंगलवार 28 अप्रैल को लॉन्च कर दिया।

3 बैक कैमरा के साथ लॉन्च हुए Vivo V21 5G, Vivo V21 और Vivo V21e फोन, जानें कीमत

V21 सीरीज के अन्तर्गत लॉन्च किए गए इन तीनों ही फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

ख़ास बातें
  • V21 सीरीज के अन्तर्गत कंपनी ने लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन
  • Vivo V21 5G व Vivo V21 दोनों फोन में 5जी को छोड़ हैं एक जैसी स्पेसिफिकेशन
  • लॉन्च किए गए तीनों ही फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
विज्ञापन
Vivo ने V21 series के अन्तर्गत अपने नए Vivo V21 5G, Vivo V21, और Vivo V21e को मंगलवार 28 अप्रैल को लॉन्च कर दिया। Vivo V21 5G और Vivo V21 में समान स्पेसिफिकेशन दी गई हैं। अंतर केवल 5जी सपोर्ट का है। वहीं Vivo V21e बाकी दोनों फोन से कुछ अलग निकलकर आता है। Vivo V21 5G और Vivo V21 दोनों में ही MediaTek Dimensity 800U SoC है। वहीं उससे अलग Vivo V21e में Qualcomm Snapdragon 720G SoC चिपसेट है। तीनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Vivo V21 5G, Vivo V21, Vivo V21e price, availability details

Vivo V21 5G का प्राइस अभी नहीं बताया गया है। Vivo V21 की कीमत MYR 1,599 (लगभग 29,000 रुपये) है और वहीं Vivo V21e की कीमत MYR 1,299 (लगभग 23,600 रुपये) है। Vivo V21 और Vivo V21e दोनों के लिए मलेशिया में प्री ऑर्डर किया जा सकता है जबकि इनकी सेल 4 मई से शुरू होगी।

कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी की अधिकारिक प्रेस रीलीज के मुताबिक Vivo V21 5G और Vivo V21 आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डेज्जल कलर में उपलब्ध रहेंगे। इससे हटकर Vivo V21e डायमंड फ्लेअर और रोमन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। Vivo V21 और Vivo V21e के ग्लोबल डेब्यू के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। जबकि Vivo V21 5G 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने जा रहा है।

Vivo V21 5G, Vivo V21 specifications

ड्यूल नैनो सिम वाले Vivo V21 5G और Vivo V21 दोनों एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। दोनों में अंतर केवल 5जी सपोर्ट का ही है। दोनों ही Android 11 के साथ Funtouch OS 11.1 की स्किन पर चलते हैं। इनमें 6.44-inch full-HD+ (1,080x2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्पले है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। दोनों ही फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 800U SoC है और 8जीबी की रैम है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका f/1.79 अपर्चर लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है जिसका f/2.2 वाइड एंगल लेंस है। जबकि तीसरे कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।

फ्रंट साइड में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo V21 5G और Vivo V21 में 44 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें f/2.0 लेंस है। सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है और इसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश है जो कि टॉप बेजल पर रखा गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक प्री लोडेड फीचर भी है जिसे Dual Selfie Spotlight कहा गया है। यह LED flash के साथ ही स्क्रीन की सॉफ्टलाइट को भी इस्तेमाल करता है जिससे अंधेरे में ज्यादा रोशनी के साथ तस्वीरें खींची जा सकें।

The Vivo V21 5G और Vivo V21 दोनों ही 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। मैमरी को डेडीकेटेड माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से बढाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB Type-C port दिया गया है। vanilla Vivo V21 में भी 5जी को छोड़कर बाकी सभी ऑप्शन्स दिए गए हैं।

सेंसर्स की बात करें तो Vivo V21 5G और Vivo V21 में लगभग सभी सेंसर्स जैसे accelerometer, ambient light, gyroscope, magnetometer और एक proximity सेंसर भी है। इनमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo V21 5G और Vivo V21 दोनों फोन में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आकार और भार में दोनों ही 159.68x73.90x7.29mm और 176 ग्राम के भार में हैं।

Vivo V21e specifications

ड्यूल नैनो सिम Vivo V21e Android 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है। इसमें 6.44-inch full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्पले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 720G SoC है और 8जीबी की रैम है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और मेन सेंसर f/1.89 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी सेंसर जिसमें f/2.2 का वाइड एंगल लेंस है। वहीं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
Vivo V21 5G और Vivo V21 से अलग Vivo V21e में OIS और सेल्फी के लिए LED flash नहीं दिया गया है। मगर कैमरा इसमें भी 44 मेगापिक्सल का ही है जिसमें f/2.0 लेंस है।

The Vivo V21e में 128GB इंटरनल स्टोरेज है और इसे भी एसडी कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है। फोन में रेगुलर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, FM, और एक USB Type-C port दिया गया है। इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo V21e में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। आकार में फोन 61.24x74.37x7.38mm का है और इसका भार 171 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  2. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  3. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  4. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  5. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  6. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  7. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  8. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  9. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  10. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »