Vivo V19 की सेल आज से शुरू: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर्स

Vivo V19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 27,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 31,990 रुपये है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 15 मई 2020 10:00 IST
ख़ास बातें
  • Vivo V19 को Snapdragon 712 चिपसेट के साथ किया गया है लॉन्च
  • डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है इसकी सबसे बड़ी खासियत
  • HDFC और ICICI बैंक के कार्ड के जरिए इसे खरीदने वालों को मिलेगा कैशबैक

Vivo V19 की भारत में कीमत 27,990 रुपये स शुरू होती है

Vivo V19 आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। स्मार्टफोन को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और आज से यह Amazon, Flipkart, कंपनी के ई-स्टोर, अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों और देश भर में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा। वीवो वी19 के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए गए हैं, जिनमें बैंक डिस्काउंट, ईएमआई ऑफर्स और टेलीकॉम ऑफर्स शामिल हैं। Vivo V19 की शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है और इसकी मुख्य खासियतें डुअल सेल्फी कैमरा, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ई-रिटेलर्स देश में केवल ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में रहने वाले ग्राहकों को ही स्मार्टफोन डिलीवर कर रहे हैं।
 

Vivo V19 price in India, launch offers

वीवो वी19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 27,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 31,990 रुपये है। फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा। Vivo V19 की सेल आज यानी 15 मई से कंपनी के अपने ई-स्टोर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू होगी।

ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राहकों के लिए लॉन्च ऑफर में एक बार का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर, 40,000 रुपये कीमत का Jio Gold Pass का लाभ और 12 महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प शामिल हैं। HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स इस स्मार्टफोन की खरीद पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं। वीवो ने Airtel डबल डेटा ऑफर, मुफ्त एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, एक महीने के लिए मुफ्त Shaw Academy एक्सेस, मुफ्त एयरटेल विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर लाइट सब्सक्रिप्शन ऑफर भी पेश किए हैं।

ये ऑफर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऑफलाइन ऑफर में IDFC बैंक पर 5 प्रतिशत कैशबैक, HDB से एक ईएमआई कैशबैक (15 स्कीम का लाभ उठाने पर एक ईएमआई कैशबैक के रूप में वापस) और Vivo V19 खरीदने वाले Vodafone Idea ग्राहकों अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा का लाभ भी मिलेगा। फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर रंग के विकल्पों में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
 

Vivo V19 specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी19 में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें छटी जेनरेशन का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। डार्क में अतिरिक्त प्रोटेक्शन के लिए लो ब्राइटनेस एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। Vivo V19 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। Vivo V19 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी।

कैमरा पर आते हैं। Vivo V19 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसे एल-शेप में फोन के ऊपरी बायें कोने पर सेट किया गया है। सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंगशन वाले सेंसर शामिल हैं। रियर कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट शामिल हैं।
Advertisement

इसके फ्रंट पैनल पर एक बड़ा पिल शेप होल-पंच दिया गया है। यहां पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो आदि शामिल हैं।


Advertisement
वीवो वी19 में 4,500 एमएएच की बैटरी है और यह 33 वाट की Vivo FlashCharge 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ डुअल बैंड वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 159.64x75.04x8.5 मिलीमीटर और वज़न 186.5 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 1 लाख से ज्यादा है बजट तो Samsung, Apple, Google के ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट
  2. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  3. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
#ताज़ा ख़बरें
  1. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  2. WhatsApp पर डिलीट हो गई है जरूरी चैट, न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
  3. 1 लाख से ज्यादा है बजट तो Samsung, Apple, Google के ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट
  4. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  5. BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी, पूरा हुआ ट्रायल
  6. Honor Magic 8 Pro में मिलेगा 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  8. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  9. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  10. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.