Vivo V19 series के फोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि Vivo V19 और V19 Pro अगले महीने मार्च में लॉन्च होंगे। इसके अलावा यह भी पता चला था कि इन फोन का प्री-रजिस्ट्रेशन इस महीने से शुरू हो जाएंगे। जहां एक ओर वीवो इन फ्लैगशिप फोन को लेकर चुप्पी साधे हुए है। वहीं, दूसरी ओर एक नई रिपोर्ट ने दावा किया है कि कंपनी Vivo V19 Pro फोन को भारत में अगले महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है और इस फोन का प्री-रजिस्ट्रेशन इस महीने के मध्य से शुरू हो जाएगा।
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के एक सूत्र ने दावा किया है कि Vivo V19 Pro को भारत में 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि
वीवो वी19 प्रो की
प्री-बुकिंग 15 फरवरी से शुरू हो सकती है।
खबर है कि Vivo V19 Pro में होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें डुअल सेल्फी कैमरा होगा। कुछ ऐसा हम Poco X2 और Samsung Galaxy S10+ में भी देख चुके हैं। इस कैमरा सेटअप के रिजॉल्यूशन के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
(पढ़े:
Vivo V19 सीरीज़ में दो सेल्फी कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले होने का दावा)
कीमत की बात करें तो वीवो अपनी वी19 सीरीज के फोन की कीमत 20,000 से 30,000 रुपये के सेगमेंट में रख सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी वी19 प्रो को ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के जरिए बेचेगी। इससे पहले देखी गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो वी19 प्रो को कंपनी वी19 से पहले लॉन्च करेगी, जैसे इससे पहले Vivo V15 और V17 Series के साथ देखा गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Vivo,
Vivo V19,
Vivo V19 features,
Vivo V19 mobile,
Vivo V19 mobile price,
Vivo V19 price,
Vivo V19 Pro,
Vivo V19 Pro mobile,
Vivo V19 Pro price,
Vivo V19 specifications