Vivo ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने पिटारे से एक और स्मार्टफोन निकाला है। हम बात कर रहे हैं कि
Vivo V11 की। गौर करने वाली बात है कि वीवो ने महीने की शुरुआत में ही वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला
Vivo V11 Pro मार्केट में उतारा था। वहीं, Vivo V11 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले तो है लेकिन इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo V11 स्मार्टफोन में आपको वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और 3315 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर मिलेंगे।
Vivo V11 की कीमत और उपलब्धता
Vivo V11 की कीमत 22,990 रुपये है। यह फोन 27 सितंबर से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। इस फोन को पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 'मेक इन इंडिया' के प्रोग्राम का हिस्सा है।
इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर भी दिए गए हैं। कैपिटल फर्स्ट की ओर से 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन स्टोर में पेटीएम मॉल क्यूआर कोड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक कूपन दिया जाएगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, व पेपर फाइनेंस के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Flipkart पर एक्सचेंज में अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। Flipkart की ओर से बायबैंक गारंटी ऐलान किया गया है। ग्राहकों के पास इस फोन को बिना ब्याज वाले ईएमआई के साथ खरीदने का भी विकल्प होगा।
Reliance Jio की ओर से 198 रुपये के रीचार्ज पर 4,050 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। जियो की ओर से 1,950 रुपये वाउचर दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,100 रुपये के अन्य कूपन होंगे। यह ऑफर 30 सितंबर तक वैध होगा। Vivo ने वोडाफोन आइडिया के साथ साझेदारी में 499 रुपये और उससे महंगे पोस्टपेड प्लान चुनने पर लिक्विड और फिज़िकल डैमेज से प्रोटेक्शन मिलेगा।
Vivo V11 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा। फोन में कंपनी का जोवी एआई इंजन है। हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Vivo V11 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ। बैकलाइट एचडीआर, लो-लाइट मोड, सीन रिकग्निशन मोड, एआई फेस शेपिंग टेक्नोलॉजी और एआई पोर्ट्रेट फ्रेमिंग जैसे फीचर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।
स्मार्टफोन की बैटरी 3,315 एमएएच की है। यह 18 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।