Vivo ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह 22 अप्रैल को भारत में Vivo T4 5G को
पेश करने वाला है। अब ब्रांड ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर करना शुरू कर दिया है। T4 5G की एक बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग स्पीड है। यहां हम आपको Vivo T4 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T4 5G की खासियतें
Vivo ने
कंफर्म किया है कि Vivo T4 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। ब्रांड के अनुसार, फोन में यूनिक टेक्नोलॉजी दी गई है कि फोन पूरे दिन परफॉर्मेंस प्रदान करने के साथ भी स्लिम रहेगा। बैटरी में ब्लूवोल्ट एनोड मैटेरियल और थर्ड जनरेशन का सिलिकॉन है, जो एनर्जी डेंसिटी को 15.7 प्रतिशत बढ़ाता है। अगर फोन के स्लिम होने की बात करें तो इसके एमराल्ड ब्लेज एडिशन की मोटाई 7.89 मिमी होगी।
Vivo ने यह भी कंफर्म किया है कि Vivo T4 5G फोन 90W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई टेक्नोलॉजी के चलते T4 की बैटरी हीट नहीं होगी, जो मिमिमल हीट प्रोडक्शन के साथ एफिशिएंट करंट फ्लो का सपोर्ट करती है, जिससे फोन चार्जिंग के दौरान और गेमिंग के दौरान भी ठंडा रहता है। कार्बन नैनोट्यूब कंडक्शन, नैनो केज स्ट्रक्चर और इलेक्ट्रोड रीशेपिंग जैसी टेक्नोलॉजी हैवी उपयोग के बाद भी बैटरी को कम नहीं होने देती हैं।
Vivo T4 5G के टीजर से पता चला है कि इसमें क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगी। लीक से पता चला है कि डिस्प्ले 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी और डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट पर चलेगा। अन्य रिपोर्ट्स से पता चला है कि T4 5G में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। आगामी फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB और 12GB+256GB में आने की उम्मीद है।