Vivo T4 5G भारत में 12GB तक रैम, 7,300mAh बैटरी के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Vivo T4 5G को भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की कीमत में पेश किया जा सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • T4 5G की भारत में कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है
  • 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आ सकता है फोन
  • फोन के Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है
Vivo T4 5G भारत में 12GB तक रैम, 7,300mAh बैटरी के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Vivo T3 5G (ऊपर तस्वीर में) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा T4 5G

Photo Credit: Vivo

Vivo T4 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जो Vivo T3 5G का सक्सेसर होगा। अभी तक Vivo ने स्मार्टफोन को लेकर चुप्पी बनाई रखी है, लेकिन एक टिप्सटर के हवाले से एक रिपोर्ट में अपकमिंग Vivo हैंडसेट की भारत में कीमत, इसके कॉन्फिगरेशन्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि Vivo T4 5G को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा।

टिपस्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए 91मोबाइल्स की रिपोर्ट बताती है कि Vivo T4 5G को भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम व स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। तुलना के लिए बता दें कि Vivo T3 के लॉन्च के समय उसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी।

रिपोर्ट बताती है कि Vivo T4 5G संभवतः Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ शिप होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का full-HD+ AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन के Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।

Vivo T4 5G में कथित तौर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर मिल सकता है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है।

Vivo स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह IR ब्लास्टर के साथ आ सकता है। हैंडसेट 8.1mm मोटा बताया गया है और इसका 195 ग्राम हो सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »