Vivo S7 चीन में लॉन्च हो गया है। फोन की बड़ी खासियत इसका डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप और ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वीवो एस7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करता है और इसके बैक में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें फ्रंट पर चौड़ी नॉच मिलती है, जिसमें दोनों सेल्फी कैमरा सेट है। डुअल कैमरा सेटअप में 44-मेगापिक्सल का प्राइमरी ऑटोफोकस सेंसर मिलता है। Vivo S7 की एक और खासियत इसकी 4,000mAh बैटरी है।
Vivo S7 price
वीवो एस7 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में 2,798 चीनी युआन (लगभग 30,100 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,098 चीनी युआन (लगभग 33,300 रुपये) में मिलता है। फोन कई रंग विकल्पों में आता है - जैज़ ब्लैक, मोनेट और मूनलाइट व्हाइट। यह चीन में 8 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और आज रात से इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे।
Vivo S7 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस7 एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 91.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 408 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.44-इंच (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। फोन स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज शामिल है।
Vivo S7 में 64-मेगापिक्सल GW1 सेंसर के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.2 अपर्चर वाला सेकेंडरी 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला आखिरी 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में, एक 44-मेगापिक्सल कैमरा (एफ/2.0) और एफ/2.28 अपर्चर के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलता है।
Vivo S7 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.1, 5जी आदि शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 158.82x74.2x7.39 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है।