Vivo S19, S19 Pro स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Vivo S19 और S19 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। S19 से शुरुआत करें, तो इसके बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 2,499 (करीब 29,300 रुपये) है, जबकि 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत CNY 2,699 (करीब 31,600 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 30 मई 2024 19:57 IST
ख़ास बातें
  • वीवो के दोनों नए स्मार्टफोन एक समान OLED डिस्प्ले से लैस हैं
  • दोनों में 50-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है
  • Vivo S19 और S19 Pro का डिजाइन भी एक-दूसरे से काफी मेल खाता है

Photo Credit: Vivo

Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन कई समानताओं के साथ आते हैं। हालांकि, दोनों में कुछ बड़े अंतर भी हैं। वीवो के दोनों नए स्मार्टफोन एक समान OLED डिस्प्ले से लैस हैं, जो 4,500 nits तक का पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। दोनों में 50-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है। इसके अलावा, Vivo S19 और S19 Pro का डिजाइन भी एक-दूसरे से काफी मेल खाता है। बड़ा अंतर प्रोसेसर, रियर कैमरा सेटअप और बैटरी में है। चलिए S19 और S19 Pro की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Vivo S19, S19 Pro की कीमत

Vivo S19 और S19 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। S19 से शुरुआत करें, तो इसके बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 2,499 (करीब 29,300 रुपये) है, जबकि 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत CNY 2,699 (करीब 31,600 रुपये) है। स्मार्टफोन 12GB + 512GB वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत CNY 2,999 (करीब 35,200 रुपये) है। टॉप-एंड वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (करीब 38,700 रुपये) रखी गई है।  

Vivo S19 Pro को भी S19 के समान ही कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिनकी बेस से टॉप की ओर जाते हुए कीमत क्रमश: CNY 3,299 (करीब 38,700 रुपये), CNY 3,499 (करीब 41,000 रुपये), CNY 3,799 (करीब 44,500 रुपये) और CNY 3,999 (करीब 46,900 रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन मॉडल ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में आते हैं। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल एक अतिरिक्त पीच और Pro मॉडल एक अतिरिक्त ग्रीन कलर में भी पेश किया गया है।
 

Vivo S19 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S19 को Android 14-बेस्ड OriginOS 4 के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला 6.78-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। Vivo का नया फोन एक फ्लैट पैनल डिजाइन के साथ आता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 SoC मिलता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।
 

Vivo S19
Photo Credit: Vivo


Vivo S19 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज सेंसर (OIS) सपोर्ट करता है। सेटअप में सेकंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे रिंग एलईडी फ्लैश से लैस आते हैं। कंपनी का कहना है कि डिवाइस तीन फोकल लेंथ तक पोर्ट्रेट शूट करने में सक्षम है। Vivo S19 में 6,000mAh की बैटरी है और यह 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
 

Vivo S19 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S19 Pro को भी Android 14-बेस्ड OriginOS 4 के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला 6.78-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, यह फोन एक कर्व्ड-एज डिजाइन के साथ आता है और IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटेड है। इसमें Dimensity 9200+ SoC मिलता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Advertisement

Vivo S19 के विपरीत S19 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज सेंसर (OIS) सपोर्ट करता है। सेटअप में दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड टेलीफोटो यूनिट है, जो 50x डिजिटल जूम प्रदान करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे रिंग एलईडी फ्लैश से लैस आते हैं। कंपनी का कहना है कि डिवाइस तीन फोकल लेंथ तक पोर्ट्रेट शूट करने में सक्षम है, साथ ही Pro वेरिएंट 85mm की अतिरिक्त फोकल लेंथ भी प्रदान करता है। Vivo S19 Pro में 5,500mAh की बैटरी है और यह 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  2. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के 50MP कैमरा, दो डिस्प्ले वाले फ्लिप स्मार्टफोन पर 53 हजार का बंपर डिस्काउंट
  2. Google Pixel 10 सीरीज आज हो रही लॉन्च, ऐसे देखें Made by Google Event लाइव स्ट्रीम
  3. नए FASTag वार्षिक पास की जोरदार डिमांड, 4 दिनों में हुई 5 लाख से ज्यादा पास की बिक्री
  4. Redmi Note 15 Pro+ में होगी 7,000mAh की बैटरी, इस सप्ताह लॉन्च
  5. Apple ने भारत में शुरू की iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग
  6. Honor Magic V5 का जल्द होगा इंटरनेशनल लॉन्च, 6,100mAh की बैटरी
  7. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  8. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  9. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  10. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.