Vivo S15 Pro और Vivo S15 को गुरुवार को लॉन्च किया गया। दोनों नए वीवो फोन में 120Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे हैं। हालांकि, Vivo S15 और Vivo S15 Pro के बीच कुछ बड़े अंतर भी हैं। उदाहरण के लिए, वीवो एस15 प्रो MediaTek Dimensity 8100 SoC के साथ आता है, जबकि वीवो एस15 Qualcomm Snapdragon 870 SoC पर काम करता है।
Vivo S15 Pro, Vivo S15 price
8GB रैम + 256GB मॉडल वाले
Vivo S15 Pro की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है। फोन के 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है। वहीं,
Vivo S15 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) है। इसका 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
चीन में वीवो एस15 प्रो और वीवो एस15 की सेल 27 मई से शुरू होगी। दोनों फोन फिलहाल देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। भारत में इनके लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है।
Vivo S15 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस15 प्रो Origin OS Ocean पर चलता है, जो Android 12 पर आधारित है। इसमें 6.56-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले है, जो 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 SoC, Mali-G610 GPU और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ आता है। वीवो ने फोन पर गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक डेडिकेटेड चिप भी लगाई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, वीवो एस15 प्रो में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f / 2.45 लेंस है।
Vivo S15 Pro में 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।
वीवो एस15 प्रो में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर फिट हैं और साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo S15 Pro में 4,500mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाई-रेस ऑडियो और हाई-रेस ऑडियो वायरलेस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। इसके अलावा, फोन का डाइमेंशन 158.9x73.52x8.55mm और वजन 188 ग्राम है।
Vivo S15 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस15 Android 12 पर आधारित OriginOS Ocean पर चलता है और इसमें 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पैनल में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 870 SoC, Adreno 650 GPU और 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.89 लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।
फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
Vivo S15 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
वीवो एस15 में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
Vivo S15 में 4,500mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाई-रेस ऑडियो और हाई-रेस ऑडियो वायरलेस सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डाइमेंशन 161.09x74.31x7.99mm और वजन 197 ग्राम है।