12GB रैम, 64MP कैमरे के साथ Vivo S10e फोन TENAA पर लिस्ट!

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो एस10ई चीन में 9 सितंबर को Vivo X70 सीरीज़ के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने वीवो एक्स70 सीरीज़ लॉव्च को कंफर्म कर दिया है, लेकिन फिलहाल वीवो एस10ई स्मार्टफोन को लेकर स्पष्टता सामने नहीं आई है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 6 सितंबर 2021 14:58 IST
ख़ास बातें
  • Vivo S10e में मिल सकता है 32 मेगापिक्सल का कैमरा
  • मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा वीवो एस10ई फोन
  • फोन में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया जा सकता है
Vivo कथित रूप से नए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए 'S' सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और इसे 9 सितंबर को Vivo X70 सीरीज़ के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नया वीवो V2130A मॉडल कथित रूप से TENAA पर स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि यह मॉडल Vivo S10e स्मार्टफोन हो सकता है। फोन को लेकर जानकारी मिली है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वीवो एस10ई फोन में इसके अलावा 3,970 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

नया Vivo स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2130A के साथ TENAA साइट पर लिस्ट हुआ है। यह मॉडल कथित रूप से Vivo S10e हो  सकता है, जिसकी जानकारी ITHome रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो एस10ई चीन में 9 सितंबर को Vivo X70 सीरीज़ के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने वीवो एक्स70 सीरीज़ लॉन्च को कंफर्म कर दिया है, लेकिन फिलहाल वीवो एस10ई स्मार्टफोन को लेकर स्पष्टता सामने नहीं आई है।

TENAA लिस्टिंग के जरिए आगामी वीवो एस10ई फोन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इस फोन के सेंसर एक के नीचे एक स्थित है, जबकि फ्लैश को उनके बगल में जगह दी गई है। फोन में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया जा सकता है। वहीं, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि बीचोबीच स्थित होगा।

लिस्टिंग में लीक हुए वीवो एस10ई स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है। फोन में Mali-G68 MC4 जीपीयू और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जाएगा। वीवो एस10ई फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, वीवो एस10ई फोन में 6 जीबी, 8 जीबी रैम और 12 व 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। वीवो एस10ई में 3,970 एमएएच की बैटरी के साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 160.87x74.28x7.49mm और भार 175 ग्राम है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Vivo S10e, Vivo S10e Specifications, Vivo
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
  2. फ्री चाहिए JioHotstar तो Airtel, Jio और Vi के ये प्रीपेड प्लान करें रिचार्ज, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
  2. AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान
  3. Facebook पर 1 करोड़ अकाउंट हो गए डिलीट, जानें क्या है वजह
  4. फ्री चाहिए JioHotstar तो Airtel, Jio और Vi के ये प्रीपेड प्लान करें रिचार्ज, जानें सबकुछ
  5. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  6. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  7. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
  8. सोशल मीडिया छुपाया तो अमेरिका ने वीजा रोक दिया! अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
  9. Acer ने भारत में लॉन्च किया Swift Lite 14 AI PC, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Dreame ने ऑफलाइन मार्केट में भी कदम रखें, Croma स्टोर्स पर मिलेगा स्मार्ट होम एक्सपीरियंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.